
जयपुर: राजधानी जयपुर के शहरी क्षेत्र में एक बार फिर बघेरा देखा गया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। रविवार देर शाम बजाज नगर की एजी कॉलोनी में एक मकान की बालकनी में बघेरा प्रवेश करता हुआ दिखाई दिया। घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में बघेरे की एंट्री रिकॉर्ड हो गई, जिससे परिवार के लोग सकते में आ गए।
सीसीटीवी में कैद हुई बघेरे की मूवमेंट
सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम बघेरे को रेस्क्यू करने पहुंची। टीम ने रातभर इलाके में तलाश की, लेकिन सोमवार सुबह तक बघेरा हाथ नहीं लगा।
बजाज नगर में अलर्ट जारी
वन विभाग के अधिकारियों ने इलाके के लोगों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। कुछ लोगों ने दावा किया कि उन्होंने बघेरे को सड़क पर घूमते हुए भी देखा। लगातार बघेरे की गतिविधियों से आसपास के लोग दहशत में हैं।
शहर में वन्य जीवों की बढ़ती मौजूदगी
जयपुर शहर की शहरी सीमा में वन्य जीवों के आने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। हाल ही में सिविल लाइंस क्षेत्र में भी बघेरा घुसा था, यहां तक कि मंत्री के बंगले में भी बघेरा देखा गया। विद्याधर नगर, झोटवाड़ा और बनीपार्क सहित अन्य इलाकों में भी वन्यजीवों की मौजूदगी दर्ज की गई है।
तीन सफारी के कारण वन्य जीव शहर में आते हैं
जयपुर में झालाना, नाहरगढ़ और आमागढ़ सफारी से कई बार वन्यजीव भोजन की तलाश में आबादी वाले इलाकों में आ जाते हैं। हालांकि, अब तक किसी इंसान पर हमला होने की कोई घटना सामने नहीं आई है।
वन विभाग ने लोगों से अनुरोध किया है कि सतर्क रहें और किसी भी वन्य जीव को अकेले न रोकें।
