
सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिले में पुलिस ने शुक्रवार रात एक ऐसा ऑपरेशन अंजाम दिया, जिसे देखकर किसी थ्रिलर फिल्म का दृश्य याद आ जाए। करमा थाना क्षेत्र के कुचमरवा (ककराही) गांव में 5000 रुपये के इनामी गो-तस्कर शिवाजी निषाद उर्फ कर्नल को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा। लंबे समय से फरार चल रहे कर्नल की तलाश में पुलिस कई महीनों से जुटी थी।
रात के अंधेरे में चला सटीक ऑपरेशन
शुक्रवार देर शाम पुलिस को एक महत्वपूर्ण मुखबिरी सूचना मिली कि वांछित आरोपी कर्नल अपने घर के बाहर बैठा है। सूचना मिलते ही करमा थाना प्रभारी रामस्वरूप वर्मा ने तत्काल टीम रवाना की।
पुलिस बिना सायरन और बिना किसी आवाज के गांव में दाखिल हुई। खेतों और पगडंडियों पर हल्की रोशनियों के बीच ऑपरेशन आगे बढ़ा और जैसे ही पुलिस करीब पहुंची, एक आवाज गूंजी—
“हाथ ऊपर, कर्नल!”
अचानक हुए इस एक्शन से बदहवास कर्नल भागने लगा, लेकिन कांस्टेबल मुकेश कुमार व अखिलेश कुमार ने उसे मौके पर ही दबोच लिया।
कुख्यात तस्कर, जो वर्षों से पुलिस को चकमा दे रहा था
करीब 33 वर्षीय शिवाजी निषाद, इलाके में ‘कर्नल’ नाम से कुख्यात था। पुलिस के अनुसार—
- वह लंबे समय से गोवंश तस्करी और कटान में शामिल था।
- ट्रकों में जानवरों को भरकर जंगलों से होकर तस्करी उसकी पुरानी रणनीति थी।
- कई मामलों में नाम आने के बाद वह लगातार ठिकाने बदलकर पुलिस से बचता रहा।
एसपी अभिषेक वर्मा ने उसकी गिरफ्तारी पर 5000 रुपये का इनाम घोषित किया था, जिसके बाद वह और अधिक सतर्क होकर छिपता फिर रहा था।
गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज
पुलिस का मानना है कि कर्नल के मोबाइल और पूछताछ से गो-तस्करी से जुड़े कई और नाम सामने आ सकते हैं। जिले में सक्रिय इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई तेज करने की तैयारी चल रही है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने पूरी टीम की सराहना करते हुए कहा कि गोवंश की तस्करी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति आगे भी सख्ती से जारी रहेगी।