Friday, December 5

दिल्ली पुलिस भर्ती परीक्षा 2025: कॉन्स्टेबल व हेड कॉन्स्टेबल के लिए स्लॉट बुकिंग शुरू, 16 दिसंबर से शुरू होंगी परीक्षाएं

दिल्ली पुलिस में नौकरी का इंतज़ार कर रहे हजारों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल, हेड कॉन्स्टेबल, ड्राइवर, एग्जीक्यूटिव, मिनिस्ट्रियल और AWO-TPO पदों पर होने वाली परीक्षाओं के लिए स्लॉट बुकिंग प्रक्रिया शुरू कर दी है।

अभ्यर्थी 5 दिसंबर 2025 से SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपनी परीक्षा की तारीख (Exam Date), शिफ्ट और सिटी खुद चुन सकते हैं। आयोग ने प्रत्येक भर्ती के लिए अलग-अलग स्लॉट बुकिंग की अंतिम तारीखें घोषित की हैं।

स्लॉट बुकिंग की अवधि और परीक्षा तिथियां

भर्ती का नामपरीक्षा तिथिस्लॉट बुकिंग की अंतिम तारीख
दिल्ली पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर 202516–17 दिसंबर 20255–10 दिसंबर 2025 (रात 11 बजे तक)
कॉन्स्टेबल एग्जीक्यूटिव (पुरुष/महिला) 202518 दिसंबर 2025 – 06 जनवरी 20265–30 दिसंबर 2025 (रात 11 बजे तक)
हेड कॉन्स्टेबल मिनिस्ट्रियल 202507–12 जनवरी 20265 दिसंबर 2025 – 5 जनवरी 2026 (रात 11 बजे तक)
हेड कॉन्स्टेबल AWO/TPO 202515–22 जनवरी 20265 दिसंबर 2025 – 15 जनवरी 2026 (रात 11 बजे तक)

निर्धारित अवधि में स्लॉट बुक न करने पर Slot Not Available दिख सकता है, ऐसे में उम्मीदवारों को वैकल्पिक परीक्षा शहर (Alternate City) चुनना पड़ सकता है।

ऐसे बुक करें अपना परीक्षा स्लॉट

  1. SSC की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  2. Login/Register पर क्लिक कर अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  3. My Applications सेक्शन में जाएं।
  4. दिल्ली पुलिस की जिस भर्ती के लिए स्लॉट बुक करना है, उसके लिंक पर क्लिक करें।
  5. निर्देश पढ़ें और अपनी पसंद की तारीख, शहर और शिफ्ट चुनें।
  6. रजिस्टर्ड मोबाइल पर आए OTP को वेरिफाई करें।
  7. फॉर्म सबमिट करें — आपका स्लॉट बुक हो जाएगा।

एग्जाम एडमिट कार्ड कब आएगा?

SSC परीक्षा तिथि से 3–4 दिन पहले प्रवेश पत्र जारी करेगा।
एडमिट कार्ड में निम्न जानकारी रहेगी—

  • परीक्षा केंद्र (Exam Centre)
  • परीक्षा की तिथि (Exam Date)
  • शिफ्ट और समय (Shift Timing)
  • महत्वपूर्ण निर्देश

Leave a Reply