Friday, December 5

बिग बॉस 19 फिनाले: वोटिंग में आया उलटफेर, गौरव खन्ना नहीं बनेंगे विनर?

नई दिल्ली/एनबीटी। ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले से दो दिन पहले ही वोटिंग ट्रेंड में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। 5 दिसंबर दोपहर तक के आंकड़ों के अनुसार, प्रणित मोरे 30% वोटों के साथ टॉप पर हैं, जबकि गौरव खन्ना 28% वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं। तीसरे नंबर पर तान्या मित्तल हैं, जिन्हें 44,833 वोट मिले हैं। वहीं, फरहाना चौथे नंबर पर और अमल मलिक सबसे नीचे हैं, जिनके पास सिर्फ 10,691 वोट हैं।

वोटिंग ट्रेंड में बदलाव

पहले 4 दिसंबर को तान्या मित्तल सबसे आगे थीं और गौरव खन्ना व अमल मलिक बॉटम 2 में थे। लेकिन 12 घंटे के भीतर ही वोटिंग में उलटफेर हुआ। प्रणित मोरे अब टॉप पर आ गए हैं और गौरव खन्ना दूसरे नंबर पर हैं। इससे साफ है कि फिनाले के लिए दर्शकों की पसंद और वोटिंग का माहौल पूरी तरह बदल गया है।

फिनाले वोटिंग के नियम

  • हर 24 घंटे में एक मोबाइल नंबर से एक कंटेस्टेंट को 99 वोट दिए जा सकते हैं।
  • अलग-अलग मोबाइल नंबरों से अतिरिक्त वोटिंग की जा सकती है।
  • ईमेल आईडी के जरिए वोटिंग की अनुमति नहीं है।

शॉकिंग दावा: गौरव खन्ना नहीं होंगे विनर

‘बिग बॉस 17’ के एक्स-कंटेस्टेंट सनी तहलका ने दावा किया है कि मेकर्स ने गौरव खन्ना को विनर नहीं बनने देने का फैसला किया है। तहलका के मुताबिक, अब शो का विनर प्रणित मोरे होंगे। तहलका ने वीडियो में कहा, “बहुत लोग उम्मीद लगाकर बैठे हैं कि गौरव भाई को जितवाएंगे, लेकिन मेकर्स ने प्लान चेंज कर दिया है। जो खबर आई है वो पक्की है, जीके भाई को नहीं जिताया जाएगा।”

इससे पहले तहलका ने शो के अन्य एपिसोड में भी सही भविष्यवाणियां की हैं, जैसे कि मृदुल तिवारी का 89वें एपिसोड से पहले बेघर होना।

कौन बनेगा ‘बिग बॉस 19’ का असली विनर?

फिनाले के लिए वोटिंग जारी है और परिणाम 7 दिसंबर को सामने आएंगे। फिलहाल, प्रणित मोरे की बढ़त और तहलका के दावे ने दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ा दी है। क्या मेकर्स वास्तव में गौरव खन्ना को नहीं जीतने देंगे, या वोटिंग के तगड़े पलटाव से जीत उनके हाथों में होगी, यह तो फिनाले के दिन ही पता चलेगा।

Leave a Reply