
भोपाल, 5 दिसंबर: राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवती ने अपने प्रेमी हीरेंद्र के खिलाफ धोखाधड़ी और रेप की गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि हीरेंद्र ने शादी का झांसा देकर पांच साल तक युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए और जब उसका मन भर गया, वह अचानक गायब हो गया।
क्या हुआ पूरा मामला:
पुलिस के अनुसार, आरोपी हीरेंद्र और पीड़िता की दोस्ती साल 2020 में शुरू हुई थी। थोड़े ही समय में यह संबंध गहरे प्रेम में बदल गया। हीरेंद्र ने बार-बार “हम जल्द ही शादी करेंगे” का वादा किया। युवती इस भरोसे में रही और पांच साल तक आरोपी के साथ शारीरिक संबंध बनाती रही।
मन भरा तो छोड़कर भागा प्रेमी:
हाल ही में हीरेंद्र ने युवती से पूरी तरह बातचीत बंद कर दी और अचानक गायब हो गया। पांच साल का रिश्ता एक झटके में समाप्त हो गया।
पुलिस कार्रवाई:
भरोसे और विश्वासघात से टूट चुकी युवती ने पिपलानी थाने में आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है और उसे जल्द पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।