
लखनऊ, 29 नवंबर। राजधानी लखनऊ के घंटाघर इलाके में एक अनोखी घटना सामने आई। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक लाल-नीली बत्ती लगी कार से उतरा, मुंह पर जोकर वाला मास्क और थ्री-पीस सूट पहने हुए था। वह जैसे ही बाहर निकला, कुछ लोगों ने उसका फूल-मालाओं से स्वागत किया।
लेकिन जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और कार समेत अवैध बत्ती व अन्य सामान जब्त कर लिया।
अरेस्ट युवक की पहचान
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार युवक का नाम आरिश किदवई, उम्र 21 वर्ष है। आरिश जोकर चायवाला के नाम से अपनी दुकान चलाता है और जोकर की वेशभूषा में चाय बेचता है।
वायरल वीडियो की जांच के बाद पता चला कि युवक ने स्वैग दिखाने के लिए अवैध लाल-नीली बत्ती लगी कार का इस्तेमाल किया, जिससे वह पुलिस की पकड़ में आ गया।
कार और अन्य सामान जब्त
ठाकुरगंज पुलिस के अनुसार, आरिश की सफेद हुंडई वरना कार पर अवैध लाल-नीली बत्ती लगी थी। इसके अलावा, उसके पास पी-कैप भी मिली। पुलिस ने गाड़ी, बत्ती और पी-कैप को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
घंटाघर इलाके में सोशल मीडिया का असर
वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में चर्चा का विषय बन गया। आरिश की जोकर वेशभूषा और कार की लाल-नीली बत्ती ने लोगों का ध्यान खींचा, लेकिन वही वायरल वीडियो उसकी परेशानी का कारण बन गई।