
मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार सुबह एक हादसे ने हड़कंप मचा दिया। पिक्चर पैलेस बस स्टैंड के पास एक मारुति स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर ऊपरी सड़क से नीचे गिर गई। हादसे के समय कार में सवार युवक को स्थानीय लोगों ने तुरंत बाहर निकाला और निजी वाहनों की मदद से अस्पताल पहुंचाया। कार चालक की हालत स्थिर है, लेकिन उसे कमर और जीभ में चोटें आई हैं।
हादसे का मंजर
सफेद रंग की स्विफ्ट कार पाम आर्यन होटल के पास अचानक संतुलन खो बैठी और मोड़ पर फिसलकर सड़क प्लेटफॉर्म पर जा गिरी। जोरदार आवाज सुनते ही आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने तुरंत पहुंचकर सड़क को साफ कराया और शुरुआती जांच शुरू की।
घायल की पहचान
पुलिस ने बताया कि घायल युवक राजवीर सिंह (20 वर्ष), पुत्र नारायण सिंह पंवार, निवासी ग्राम बिच्छू, थाना थत्यूड है। डॉक्टरों के अनुसार राजवीर के जीभ पर हल्की कट, कमर में चोट और शरीर पर घिसरन के निशान हैं। युवक की हालत स्थिर है और खतरे से बाहर है।
जांच और सुरक्षा उपाय
पुलिस ने बताया कि वाहन के फिसलने को दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाली जा रही हैं। वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क मोड़ों पर मजबूत सुरक्षा बैरियर और चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग उठाई है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे रोके जा सकें।
लाइव वीडियो भी सामने आया
हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें कार के फिसलने और लोगों द्वारा चालक को बचाने की पूरी घटना कैद है।