रावलपिंडी: पाकिस्तान में खेली जा रही टी20 ट्राई सीरीज के दूसरे मैच में जिम्बाब्वे ने श्रीलंका को 67 रनों से करारी शिकस्त दी। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 8 विकेट पर 162 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम महज 95 रनों पर ढेर हो गई। यह टी20 में जिम्बाब्वे की फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे बड़ी जीत रही।
जिम्बाब्वे की बैटिंग की बढ़त
ब्रायन बेनेट ने शानदार 49 रन बनाए और कप्तान सिकंदर रजा ने 47 रन की मदद से बेनेट का समर्थन किया। दोनों के बीच 61 रनों की साझेदारी हुई, जिसने जिम्बाब्वे को 100 के पार पहुंचा दिया। रेयान बर्ल ने भी कुछ पलों के लिए आक्रामक बल्लेबाजी की, जबकि वानिंदु हसरंगा ने उनके और टोनी मुनयोंगा के विकेट लिए।
श्रीलंका की कमजोर शुरुआत
श्रीलंका की शुरुआत बेहद खराब रही। पाथुम निसांका पहले ही ओवर में खाता खोले बिना आउट हो गए। टीम में कोई भी साझेदारी 25 रन तक नहीं पहुंच सकी। कप्तान दासुन शनाका ने 25 गेंदों में 34 रन बनाए, जबकि भानुका राजपक्षे ने मात्र 11 रन का योगदान दिया।
जिम्बाब्वे की धारदार गेंदबाजी
ब्रैंड इवांस ने 4 ओवर में केवल 9 रन देकर 3 विकेट झटके। रिचर्ड गरावा ने 4 ओवर में 2 विकेट लिए। कप्तान सिकंदर रजा को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
इस मुकाबले में जिम्बाब्वे ने न केवल जीत दर्ज की बल्कि टी20 इंटरनेशनल में फुल मेंबर टीम के खिलाफ अपनी सबसे बड़ी रनों से जीत का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।