
कानपुर। पनकी पावर प्लांट के अधिशासी अभियंता अतुल राय दो दिनों से रहस्यमय तरीके से लापता हैं। पत्नी से विवाद के बाद थाना में समझौता करने के उपरांत वह ऑफिस पहुंचे, लेकिन कुछ देर बाद अपनी निजी कार लेकर निकले और उसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल रहा है। उनकी कार बुधवार शाम पुराने गंगापुल पर खड़ी मिली, जिसके बाद पुलिस की टीम गंगा में तलाश और सीसीटीवी फुटेज की जांच में जुट गई है।
थाने में हुआ था पति-पत्नी के बीच समझौता
जानकारी के मुताबिक, बलिया निवासी और वर्तमान में पनकी पावर प्लांट में अधिशासी अभियंता के पद पर तैनात अतुल राय अपनी मां-पिता के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी अनीता कुछ समय से पारिवारिक विवाद के चलते बच्चों के साथ पनकी एमआईजी क्षेत्र में किराए के फ्लैट में रहती हैं।
मंगलवार रात अतुल राय ड्यूटी जाने के बहाने घर से निकले और सीधे पत्नी के फ्लैट पहुंचे। वहां दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने रात 11:15 बजे 1090 महिला हेल्पलाइन पर कॉल कर दी। पुलिस पहुंची और दोनों को थाने ले गई, जहां लंबी बातचीत के बाद अलग-अलग रहने का समझौता हुआ।
कार्यालय पहुंचे और फिर निजी कार लेकर निकले
थाने से निकलकर अतुल राय पहले सरकारी गाड़ी से अपने ऑफिस पहुंचे। उसके बाद रात को ही वे अपनी निजी आई10 कार लेकर निकल गए। इसके बाद उनका कोई अता-पता नहीं चल पाया।
सीसीटीवी फुटेज से खुलासा—रातभर कई स्थानों पर दिखी कार
स्मार्ट सिटी कंट्रोल रूम और सड़क किनारे लगे कैमरों की जांच से पता चला कि—
- रात 2:19 बजे उनकी कार ऑफिस के बाहर से निकलती दिखाई दी।
- 2:25 बजे पनकी भाटिया तिराहे पर दिखे।
- 2:28 बजे पनकी पड़ाव पर कार गुजरी।
- 3:44 बजे जाजमऊ गंगापुल की ओर जा रहे थे।
- 3:55 बजे कार उन्नाव की तरफ से वापस लौटकर गंगापुल पर आकर खड़ी हो गई।
गंगापुल पर खड़ी मिली कार, इंजीनियर का सुराग नहीं
बुधवार शाम लगभग 6 बजे जाजमऊ थाना क्षेत्र स्थित पुराने गंगापुल पर उनकी कार खड़ी मिली। इसके बाद पनकी और जाजमऊ पुलिस ने संयुक्त रूप से गंगा में तलाश शुरू की। हालांकि अब तक इंजीनियर का कोई पता नहीं चल सका है।
परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है और पुलिस सभी संभावित एंगल से मामले की जांच कर रही है।