Tuesday, December 16

जबलपुर पुलिस का बड़ा खुलासा: भाई-बहन की चोरी की गैंग पकड़ी, 10 लाख रुपए के जेवर बरामद

जबलपुर, 19 नवंबर 2025: जबलपुर पुलिस ने भाई-बहन की एक चोरी की गैंग का भंडाफोड़ किया है। आरोपी भाई चोरी करता था और उसकी बहन चोरी का माल बाजार में बेचकर रुपए कमाती थी। पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है। जांच में कुल 10 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए गए हैं।

This slideshow requires JavaScript.

सुनियोजित चोरी की वारदातें:
जबलपुर एएसपी आयुष गुप्ता के अनुसार, 5 मार्च को गोहलपुर थाने क्षेत्र में अमखेरा खेरमाई मंदिर के पास रहने वाली मनीषा कुशवाहा के घर में चोरी हुई। अज्ञात चोर ने घर का ताला तोड़कर लॉकर में रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी पर हाथ साफ किया। इसी तरह, त्रिमूर्ति नगर अंबेडकर कॉलोनी में 30 वर्षीय शिवांश दुबे के सूने घर में 27 अक्टूबर से 7 नवंबर के बीच चोरी की गई।

भाई ने चोरी की और बहन ने बेचा:
पुलिस ने संदेह के आधार पर पीयूष उर्फ चिंटू अहिरवार (25 वर्ष) को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपी ने चोरी की सारी वारदातें स्वीकार कीं और बताया कि उसने चोरी का माल अपनी बहन पूजा चौधरी (35 वर्ष) को दिया। पूजा ने चोरी का माल संजय साहू, मनीषा साहू और शिवांशु साहू को ढाई लाख रुपए में बेच दिया।

पुलिस की कार्रवाई:
पुलिस ने चोरी में प्रयुक्त बाइक (एमपी 20 जेडपी 6857) और चोरी से प्राप्त धन से खरीदे गए टीवी व फ्रिज को भी जब्त किया। साथ ही 10 लाख रुपए के जेवरात भी बरामद किए गए। पांचों आरोपी—दो महिलाएं और तीन पुरुष—को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

जबलपुर पुलिस का कहना है कि यह मामला भाई-बहन की संगठित चोरी की सुनियोजित गतिविधि को उजागर करता है और अपराधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।

Leave a Reply