
सीकर: राजस्थान के सीकर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटूश्यामजी मंदिर अब शिक्षा के क्षेत्र में भी मिसाल कायम करने जा रहा है। मंदिर कमेटी ने सामाजिक सरोकार के तहत खाटू नगरी के सरकारी स्कूल की नई बिल्डिंग बनाने का निर्णय लिया है।
कमेटी ने स्कूल के लिए 8 करोड़ रुपए खर्च करने का ऐलान किया है। नई इमारत खाटूश्यामजी की धार्मिक वास्तुकला के पैटर्न पर डिज़ाइन की जाएगी और इसमें कुल 22 कमरे होंगे। इन कमरों में कक्षा कक्ष, प्रिंसिपल ऑफिस, लाइब्रेरी, लैब्स, कंप्यूटर रूम और स्टोर सहित आधुनिक सुविधाओं से लैस पूरा सेटअप तैयार किया जाएगा।
स्वीकृति पत्र सौंपा गया
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चौहान और मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने स्कूल प्रिंसिपल बनवारी लाल कुमावत और वाइस प्रिंसिपल रंजना जांगिड़ को स्वीकृति पत्र सौंपा। कमेटी का कहना है, “अच्छा कैंपस होगा, तो बच्चे बेहतर वातावरण में पढ़ेंगे और बेहतर परिणाम देंगे।”
खाटू का विकास और शिक्षा का नया अध्याय
खाटू में हाल ही में स्वदेश दर्शन योजना-2 के तहत बड़े पैमाने पर विकास कार्य किए जा रहे हैं। रेलवे स्टेशन को आधुनिक बनाने से लेकर नए अवसंरचनाओं तक, पूरा क्षेत्र तेजी से मॉडल टाउनशिप की ओर बढ़ रहा है। मंदिर कमेटी की यह नई पहल शिक्षा क्षेत्र को भी नई दिशा देगी।
इस पहल से खाटू और आसपास के गांवों के हजारों छात्र सीधे लाभान्वित होंगे। नई बिल्डिंग न केवल पढ़ाई की गुणवत्ता बढ़ाएगी बल्कि बच्चों के लिए नए अवसर भी खोलेगी। खाटूश्यामजी में श्री श्याम मंदिर कमेटी की यह सामाजिक पहल शिक्षा क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित होने जा रही है—जहां आस्था के साथ अब ज्ञान का भी विस्तार होगा।