
बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस और शराब तस्करों के बीच मिलीभगत का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गोपाल नगर चौकी इंचार्ज और तस्करों के बीच हुई व्हाट्सऐप चैट सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार, वायरल चैट में चौकी इंचार्ज शुभेन्द्र सिंह और शराब तस्करों के बीच बिहार भेजी जा रही अवैध शराब की खेंप और पैसों के लेन-देन की बातचीत देखी जा सकती है। चैट में शुभेन्द्र सिंह पूछते नजर आए कि “माल बिका या फंस गया?”, जिस पर तस्कर ने जवाब दिया, “अभी आधा बिका है और आधा बचा है।”
सोशल मीडिया पर चैट और वीडियो वायरल होते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मामले की जांच में जुट गए। पुलिस अधीक्षक बलिया ओमवीर सिंह ने बताया कि क्षेत्राधिकारी बैरिया को जांच के लिए तत्काल गोपाल नगर चौकी भेजा गया। जांच में चौकी प्रभारी शुभेन्द्र सिंह दोषी पाए गए, जिसके बाद तत्काल प्रभाव से उन्होंने चौकी प्रभारी और पूरी टीम को निलंबित कर दिया। मामले की आगे की जांच जारी है।
यह मामला पिछले साल बलिया में पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली के मामले की याद दिलाता है, जब थानाध्यक्ष समेत 18 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया था और पुलिस अधीक्षक तथा अपर पुलिस अधीक्षक का तबादला किया गया था। उस समय लोगों को लगा था कि बलिया में पुलिस की अवैध गतिविधियों पर अंकुश लग जाएगा, लेकिन अब एक बार फिर पुलिस और अवैध तस्करों की मिलीभगत की कहानी सामने आई है।