
हरारे/बुलावायो: अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में सेमीफाइनल के पहले तीन स्थानों का फैसला हो गया है। सुपर-6 ग्रुप-1 से अफगानिस्तान ने और ग्रुप-2 से इंग्लैंड ने अंतिम चार में जगह बनाई। अब केवल एक स्थान बचा है, जिसके लिए भारत और पाकिस्तान की टीमें प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।
अफगानिस्तान ने आयरलैंड को 191 रन से हराया
हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने 7 विकेट खोकर 315 रन बनाए। शुरुआती दोनों विकेट जल्दी गिर गए, लेकिन फैसल शिनोजादा ने कप्तान महबूब खान के साथ चौथे विकेट के लिए 188 रन की जबरदस्त साझेदारी निभाई। शिनोजादा ने 142 गेंदों में 19 चौकों की मदद से 163 रन बनाए और अंडर-19 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले अफगानी बल्लेबाज बन गए। महबूब खान ने 79 गेंदों में 89 रन का योगदान दिया।
इसके जवाब में आयरलैंड की टीम 40.4 ओवर में 124 रन पर सिमट गई। टीम ने 53 के स्कोर तक अपने 5 विकेट खो दिए थे। मार्को बेट्स और रूबेन विल्सन ने छठे विकेट के लिए 55 रन जोड़े, लेकिन इसके टूटने के बाद टीम पूरी तरह ढह गई। आयरलैंड की तरफ से अब्दुल अजीज और अकील खान ने 3-3 विकेट लिए, जबकि नूरिस्तानी उमरजई और रूहल्लाह अरब ने 1-1 सफलता पाई।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराया
सुपर-6 ग्रुप-2 में इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 65 रन से मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 7 विकेट खोकर 234 रन बनाए। बेन डॉकिन्स और जोसेफ मूर्स की सलामी साझेदारी ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। डॉकिंस ने 62 गेंदों में 42 रन बनाए, जबकि बेन मेयस ने 70 गेंदों में 53 रन का योगदान दिया। कैलब फाल्कनर ने 47 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की टीम 38.5 ओवर में 169 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम ने 64 के स्कोर तक 4 विकेट खो दिए थे। कैलम सैमसन और स्नेहित रेड्डी ने 48 रन की साझेदारी की, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। इंग्लैंड के मैनी लुम्सडेन ने मात्र 6.5 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुने गए। सेबेस्टियन मॉर्गन ने 2 विकेट हासिल किए।
अफगानिस्तान और इंग्लैंड की सेमीफाइनल में जगह पक्की होने के साथ ही अब रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच बचे स्थान के लिए होगा।