Tuesday, January 27

गाजियाबाद में हिंदू रक्षा दल के नेता दक्ष चौधरी का विवादित वीडियो वायरल, ‘वंदे मातरम ना बोलने वालों’ को दी खुली धमकी

गाजियाबाद: हिंदू रक्षा दल के नेता दक्ष चौधरी का विवादों से पुराना नाता है। अब उनका एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे तिरंगा यात्रा के दौरान कार पर सवार होकर हाथ में माइक थामे खुलेआम गालियां देते और विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं।

This slideshow requires JavaScript.

वीडियो में दक्ष चौधरी कहते दिख रहे हैं कि भारत में रहना है तो ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ बोलना ही पड़ेगा। वे चेतावनी देते हैं कि जो लोग ये नारे नहीं लगा सकते, उन्हें “अपना बोरिया समेटकर कहीं और शरण ले लेनी चाहिए”। इसके साथ ही उन्होंने वंदे मातरम नहीं बोलने वालों के लिए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया।

दक्ष चौधरी का यह पहला विवाद नहीं है। इससे पहले वे गोकशी और हिंदुओं को अपशब्द बोलने वाली मुस्लिम युवती के घर शालीमार गार्डन में हंगामा करने के मामले में भी सुर्खियों में आ चुके हैं। उनके खिलाफ पुलिस ने कई मुकदमे दर्ज किए हैं।

इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। डीसीपी धवल जायसवाल ने बताया कि वीडियो की सच्चाई और जगह की पुष्टि की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना ने एक बार फिर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाले कृत्यों पर प्रशासन और आम जनता की चिंता को बढ़ा दिया है।

Leave a Reply