
मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। दो शादियों के बाद अब आमिर की जिंदगी में गौरी स्प्रैट की मजबूत मौजूदगी है। आमिर ने खुलकर स्वीकार किया है कि वह गौरी को दिल से अपनी पत्नी मान चुके हैं और दोनों एक-दूसरे के साथ बेहद गंभीर रिश्ते में हैं। हालांकि, फिलहाल कानूनी तौर पर शादी करने की कोई योजना नहीं है।
आमिर खान और गौरी स्प्रैट इन दिनों मुंबई में एक नए आलीशान घर में साथ रह रहे हैं, जो आमिर के परिवार के घर से ज्यादा दूर नहीं है। इस नई शुरुआत को आमिर ने अपने जीवन का अहम और भावनात्मक फैसला बताया है।
‘दिल से तो शादी कर चुका हूं’
‘बॉलीवुड हंगामा’ से बातचीत में आमिर खान ने कहा,
“गौरी और मैं एक-दूसरे को लेकर बहुत सीरियस हैं। हमारा रिश्ता मजबूत है। हम पार्टनर हैं, साथ हैं। शादी की बात करें तो दिल से मैं उससे पहले ही शादी कर चुका हूं। अब इसे औपचारिक रूप देना है या नहीं, यह मैं समय के साथ तय करूंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि यह सब उनकी फिल्म ‘हैप्पी पटेल’ की रिलीज के बीच हो रहा है, जिसे उन्होंने “पूरी तरह पागलपन” करार दिया।
25 साल पुराना रिश्ता, डेढ़ साल पहले फिर मिली मुलाकात
आमिर खान ने पिछले साल अपने 60वें जन्मदिन पर गौरी स्प्रैट को मीडिया से मिलवाया था। उन्होंने बताया था कि वे एक-दूसरे को करीब 25 साल से जानते हैं, लेकिन डेढ़ साल पहले दोबारा उनकी मुलाकात हुई, जिसके बाद दोनों करीब आए।
गौरी एक 6 साल के बेटे की मां हैं और आमिर के प्रोडक्शन हाउस के साथ भी काम कर रही हैं। आमिर के मुताबिक, गौरी एक सौम्य और बुद्धिमान जीवनसाथी की तलाश में थीं और उन्हें ये गुण आमिर में मिले।
आमिर की पिछली शादियां
गौरतलब है कि आमिर खान ने पहली शादी रीना दत्ता से साल 1986 में की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे—आइरा खान और जुनैद खान—हैं। दोनों का तलाक 2002 में हुआ।
इसके बाद आमिर ने 2005 में फिल्म निर्माता किरण राव से शादी की, लेकिन 2021 में दोनों ने अलग होने की घोषणा कर दी। इस रिश्ते से उनका एक बेटा आजाद है, जिसका जन्म सरोगेसी के जरिए हुआ। आमिर का अपनी दोनों पूर्व पत्नियों के साथ आज भी सौहार्दपूर्ण रिश्ता है।
निष्कर्ष
गौरी स्प्रैट के साथ आमिर खान का रिश्ता पारंपरिक दायरों से अलग जरूर है, लेकिन इसमें परिपक्वता, आपसी समझ और साझेदारी साफ झलकती है। आमिर के शब्दों में, भले ही कागजों पर शादी न हुई हो, लेकिन दिल से वे गौरी को अपनी जीवनसाथी मान चुके हैं।