Thursday, January 22

अंडर-19 विश्व कप 2026: बेन मेयस का ऐतिहासिक शतक, इंग्लैंड और अफगानिस्तान की दमदार जीत

नई दिल्ली।
अंडर-19 विश्व कप 2026 में बुधवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास रहा। एक ओर इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज बेन मेयस ने टूर्नामेंट इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी पारी खेलकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कराया, तो दूसरी ओर अफगानिस्तान ने तंजानिया को एकतरफा मुकाबले में रौंदते हुए अगले दौर में जगह पक्की कर ली।

This slideshow requires JavaScript.

बेन मेयस की तूफानी पारी से इंग्लैंड की बड़ी जीत
हरारे के ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए ग्रुप-सी मुकाबले में इंग्लैंड ने स्कॉटलैंड को 252 रन के विशाल अंतर से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 6 विकेट पर 404 रन का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया।
इस शानदार प्रदर्शन के नायक रहे बेन मेयस, जिन्होंने 117 गेंदों में 191 रन की विस्फोटक पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 18 चौके और 8 छक्के जड़े। यह अंडर-19 विश्व कप के इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्कॉटलैंड की टीम इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह बेबस नजर आई और 44.5 ओवरों में मात्र 152 रन पर ऑलआउट हो गई। स्कॉटलैंड के लिए फिनले कार्टर ने 34 और मैक्स चैपलिन ने 22 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज इंग्लैंड के गेंदबाजी आक्रमण का सामना नहीं कर सके।

अफगानिस्तान ने तंजानिया को 9 विकेट से रौंदा
ग्रुप-डी के मुकाबले में अफगानिस्तान ने विंडहोक के हाई परफॉर्मेंस ओवल में तंजानिया के खिलाफ पूरी तरह दबदबा बनाए रखा। पहले बल्लेबाजी करने उतरी तंजानिया की टीम 36 ओवरों में सिर्फ 85 रन पर सिमट गई। टीम के लिए अगस्टिनो मेया म्वामेले ने सर्वाधिक 14 रन बनाए, जबकि 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। पूरी पारी में तंजानिया के बल्लेबाज सिर्फ 2 चौके ही लगा पाए।

अफगानिस्तान की ओर से नूरिस्तानी उमरजई ने घातक गेंदबाजी करते हुए महज 9 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा उजैरउल्लाह नियाजी ने 2 विकेट अपने नाम किए।

फैसल शिनोजादा की नाबाद पारी से आसान जीत
छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगान टीम ने बिना किसी परेशानी के 12.4 ओवरों में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया। फैसल शिनोजादा ने 34 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 55 रन बनाए और टीम को शानदार जीत दिलाई।

ग्रुपडी से अगले दौर की तस्वीर साफ
इस जीत के साथ ही ग्रुप-डी से अगले दौर में पहुंचने वाली टीमें तय हो गई हैं। अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका ने क्वालिफाई कर लिया है, जबकि वेस्टइंडीज और तंजानिया का सफर यहीं समाप्त हो गया।

कुल मिलाकर, अंडर-19 विश्व कप 2026 में इंग्लैंड की बल्लेबाजी की ताकत और अफगानिस्तान की गेंदबाजी का दमखम एक बार फिर देखने को मिला, जिसने टूर्नामेंट को और रोमांचक बना दिया है।

 

Leave a Reply