Thursday, January 22

‘जय हो’ को लेकर राम गोपाल वर्मा का दावा निकला ग़लत, सुखविंदर सिंह ने बताया पूरा सच

मुंबई।
एआर रहमान को लेकर चल रहे विवादों के बीच फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का एक पुराना बयान एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस बयान में राम गोपाल वर्मा ने दावा किया था कि ऑस्कर विजेता फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर का मशहूर गीत जय हो एआर रहमान ने नहीं, बल्कि गायक सुखविंदर सिंह ने कंपोज किया था। हालांकि यह दावा तथ्यात्मक रूप से गलत साबित हो चुका है।

This slideshow requires JavaScript.

राम गोपाल वर्मा के इस दावे को हाल के दिनों में एआर रहमान की आलोचना कर रहे लोग बढ़ा-चढ़ाकर साझा कर रहे हैं। लेकिन इस दावे के सामने आते ही गायक सुखविंदर सिंह ने स्वयं इसे खारिज कर दिया था और साफ किया था कि उन्होंने केवल गीत को आवाज़ दी थी, उसका संगीत एआर रहमान ने ही तैयार किया था

सुखविंदर सिंह ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया था,

“यह गाना पूरी तरह से एआर रहमान ने कंपोज किया है। मैंने सिर्फ इसे गाया है। संभव है राम गोपाल वर्मा जी को किसी ने गलत जानकारी दे दी हो। गीत गुलज़ार साहब ने लिखा था और रहमान को यह बेहद पसंद आया। इसके बाद उन्होंने इसे जुहू स्थित मेरे स्टूडियो में कंपोज किया था।”

गौरतलब है कि जय हो के लिए एआर रहमान को ऑस्कर में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का पुरस्कार मिला था, वहीं फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर के संपूर्ण संगीत के लिए उन्हें बेस्ट ओरिजिनल स्कोर का भी ऑस्कर अवॉर्ड मिला।

यह विवाद ऐसे समय में फिर उभरा है जब एआर रहमान ने हाल ही में एक इंटरव्यू में यह बयान दिया था कि उन्हें पिछले कुछ वर्षों से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपेक्षाकृत कम काम मिला है, जिसकी एक वजह सांप्रदायिक माहौल भी हो सकता है। उनके इस बयान के बाद से ही वे लगातार चर्चा और आलोचना के केंद्र में बने हुए हैं।

हालांकि जय हो को लेकर फैलाई जा रही गलत जानकारी पर सुखविंदर सिंह का बयान एक बार फिर यह स्पष्ट करता है कि गीत का संगीतकार एआर रहमान ही हैं और इस संबंध में किए गए अन्य दावे निराधार हैं।

 

Leave a Reply