Wednesday, January 21

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का सिंगिंग डेब्यू, ‘लाइकी लाइका’ के गाने ने जीता दर्शकों का दिल

मुंबई।
बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी अपकमिंग फिल्म लाइकी लाइका’ से राशा ने न सिर्फ अभिनय की दुनिया में कदम आगे बढ़ाया है, बल्कि इसी फिल्म के गाने के जरिए उन्होंने सिंगिंग डेब्यू भी कर लिया है। गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और दर्शक उनकी आवाज की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

This slideshow requires JavaScript.

फिल्म लाइकी लाइका’ के गाने चाप तिलक’ से राशा थडानी ने फिल्मों में बतौर सिंगर अपनी शुरुआत की है। इससे पहले भी वे सोशल मीडिया पर अपने सिंगिंग टैलेंट की झलक दिखा चुकी थीं, लेकिन यह पहली बार है जब उनकी आवाज किसी फिल्म का हिस्सा बनी है।

फैन्स बोले— ‘ये गाना फायर है’

गाने के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक यूजर ने लिखा, शानदार और सुरीली आवाज, बेहद खूबसूरत गाना।”
वहीं, दूसरे ने कहा, ये गाना तो फायर है, राशा की आवाज कमाल की है।”
एक अन्य फैन ने मज़ाकिया अंदाज में लिखा, कोई फायर ब्रिगेड को बुलाओ, गाने ने आग लगा दी है।”

आजाद’ से किया था अभिनय डेब्यू

राशा थडानी ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत अजय देवगन की फिल्म आजाद’ से की थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन राशा की मौजूदगी ने उन्हें चर्चा में जरूर बनाए रखा। अब उनकी अगली फिल्म लाइकी लाइका’ से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं।

गर्मियों में रिलीज होगी फिल्म

लाइकी लाइका’ को एक दमदार रोमांटिक ड्रामा बताया जा रहा है। फिल्म में राशा थडानी के साथ मुंज्या’ फेम अभय वर्मा नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन सौरभ गुप्ता ने किया है, जबकि इसे भावना तलवार और राघव गुप्ता ने प्रोड्यूस किया है। यह फिल्म इस साल गर्मियों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

राशा थडानी के सिंगिंग डेब्यू को मिल रही सराहना यह संकेत देती है कि वे आने वाले समय में अभिनय के साथ-साथ संगीत की दुनिया में भी अपनी मजबूत पहचान बना सकती हैं।

 

Leave a Reply