Tuesday, January 20

सांवलिया सेठ का ‘आधार कार्ड’: 60 ग्राम शुद्ध चांदी में बसी श्रद्धा और कला की अनोखी मिसाल

 

This slideshow requires JavaScript.

 

भीलवाड़ा/आसींद: मेवाड़ की धरती इस बार अपनी भक्ति और कला के लिए विश्व प्रसिद्ध हो रही है। आसींद के स्वर्ण कलाकार धनराज सोनी ने 60 ग्राम शुद्ध चांदी से आराध्य सांवलिया सेठ का हूबहू आधार कार्ड तैयार किया है, जो भारतीय आधार कार्ड की तर्ज पर बनाया गया है।

 

हुबहू असली आधार की तरह लुक

इस चांदी के कार्ड पर बारीक नक्काशी के साथ भारत का राजचिह्न (अशोक स्तंभ) अंकित है और सांवलिया सेठ की मनमोहक तस्वीर भी लगाई गई है। कार्ड को देखते ही यह असली आधार कार्ड जैसा प्रतीत होता है।

 

धार्मिक विवरणों का खास ध्यान

कार्ड पर भगवान का नाम ‘श्री सांवलिया सेठ’, लिंग ‘पुरुष’ और जन्मतिथि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी, 3112 ईसा पूर्व (श्रीकृष्ण जन्माष्टमी) अंकित है। निचले हिस्से में लिखा गया संदेश ‘मेरे सरकार मेरी पहचान’ भक्त की भगवान के प्रति अटूट आस्था को व्यक्त करता है।

 

मेहनत और लागत

धनराज सोनी ने बताया कि इसे तैयार करने में उन्हें दो दिन का समय लगा और वर्तमान चांदी के भावों को देखते हुए लागत करीब 15,000 रुपये रही।

 

सोशल मीडिया पर इस चांदी के आधार कार्ड की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। भक्त इसे देखकर चकित हैं और अब इस तरह के ‘ईश्वरीय पहचान पत्रों’ की मांग लगातार बढ़ रही है।

 

Leave a Reply