
संभल (उ.प्र.)। संभल जिले के चंदौसी नगर स्थित एसएम महाविद्यालय के प्राचार्य दानवीर सिंह का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया। वीडियो में दिए गए उनके बयान को लेकर शिक्षा जगत से लेकर आम लोगों तक में नाराजगी देखी गई। बढ़ते विरोध के बीच प्राचार्य ने अपने बयान पर यू-टर्न लेते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है।
दरअसल, शनिवार को कॉलेज के कुछ छात्र-छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे। इसी दौरान बातचीत के दौरान दिया गया उनका कथित बयान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया, जो बाद में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में प्रयुक्त शब्दों को लेकर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया दी और इसे एक शिक्षण संस्थान के प्रमुख के पद के अनुरूप न होने वाला बताया।
वीडियो वायरल होने के बाद पहले प्राचार्य ने इसे काट-छांट कर प्रसारित किए जाने का दावा किया, लेकिन जब मामला तूल पकड़ने लगा और स्थानीय लोगों का विरोध बढ़ा तो वे बैकफुट पर आ गए। नाराज लोग कॉलेज परिसर तक पहुंच गए और बयान को लेकर जवाब मांगा।
इसके बाद प्राचार्य दानवीर सिंह ने सफाई देते हुए कहा कि यदि उनके शब्दों से किसी की भावनाएं आहत हुई हैं तो वे अपने शब्द वापस लेते हैं। उन्होंने कहा, “अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं उसके लिए क्षमा मांगता हूं।”
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व कॉलेज की एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने प्राचार्य पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उस मामले में तत्कालीन प्रबंधन समिति द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जा चुकी है। ऐसे में वायरल वीडियो सामने आने के बाद मामला और अधिक संवेदनशील हो गया।
फिलहाल, प्राचार्य की माफी के बाद भी यह मुद्दा चर्चा में बना हुआ है और लोग शिक्षा संस्थानों में जिम्मेदार पदों पर बैठे व्यक्तियों की भाषा और आचरण पर सवाल उठा रहे हैं।