Friday, January 16

जब झांसी मंडल के कमिश्नर के पैर छूने लगे यूपी के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, वायरल हुआ वीडियो

 

This slideshow requires JavaScript.

 

ललितपुर। ललितपुर की महरौनी विधानसभा सीट से विधायक और राज्य मंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी का झांसी मंडल के कमिश्नर बिमल कुमार दुबे के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

 

घटना का क्रम:

गुरुवार को कमिश्नर बिमल कुमार दुबे ललितपुर के केलेगुवां चौराहे पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निरीक्षण करने पहुंचे। इस मौके पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा, डीएम सत्य प्रकाश समेत कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

 

कमिश्नर के स्वागत के दौरान मनोहर लाल पंथ कमिश्नर के पैर छूने के लिए झुके। इस पर कमिश्नर ने रोकते हुए दोनों हाथ जोड़ लिए और मंत्री के हाथ में रखी माला पहन ली। आसपास मौजूद अधिकारियों और नेताओं ने इस नज़ारे को मुस्कुराते हुए देखा।

 

निर्माणाधीन ओवरब्रिज का महत्व:

कमिश्नर ने बताया कि पुल एक-दो दिन में चालू कर दिया जाएगा। यह लंबित परियोजना थी, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही थी। एनएचएआई के अधिकारियों ने वादे के अनुसार काम पूरा किया और डीएम लगातार सक्रिय रहे। मंत्री पंथ ने लगातार दौरे किए और जनता को नए साल में यह बड़ा तोहफा मिला।

 

Leave a Reply