
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने हाल ही में बड़ी गलती कर दी थी। वनडे क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बनने के बाद आईसीसी ने सोशल मीडिया पर विराट के नंबर 1 रहने के दिनों का गलत आंकड़ा साझा किया, जिससे फैंस में गुस्सा और आलोचना का माहौल बन गया।
हालांकि, आईसीसी ने अब अपनी गलती सुधार दी है। पहले गलत आंकड़े के अनुसार कोहली 825 दिन तक नंबर 1 पर रहे थे, जबकि सही आंकड़ा 1,547 दिन है। इस सुधार के बाद विराट कोहली वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा दिन नंबर 1 रहने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं और दुनिया के बल्लेबाजों की सूची में तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
विराट कोहली की इस उपलब्धि ने उनके करियर की स्थिरता और बार-बार शीर्ष पर लौटने की क्षमता को भी बेहतर तरीके से दर्शाया है। अब वह केवल वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज विव रिचर्ड्स (2,306 दिन) और ब्रायन लारा (2,079 दिन) के पीछे हैं।
इससे पहले, न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में खेली गई 93 रनों की मैच जिताऊ पारी के बाद कोहली एक बार फिर वनडे रैंकिंग में नंबर 1 बल्लेबाज बने थे। इस सुधार के बाद फैंस और विशेषज्ञ दोनों ने आईसीसी की इस गलती की आलोचना करने के बाद इसे सुधरने की सराहना की है।