Thursday, January 15

संजय मांजरेकर पर हरभजन सिंह का तंज, विराट कोहली को लेकर दिए गए सवाल पर किया पलटवार

 

This slideshow requires JavaScript.

नई दिल्ली: पूर्व भारतीय क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने हाल ही में विराट कोहली के वनडे फॉर्मेट चुनने को लेकर सवाल उठाए थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोड़कर वनडे को “खेलने का सबसे आसान फॉर्मेट” चुना। इस बयान पर अब पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने कड़ा पलटवार किया है।

 

हरभजन सिंह ने किया विराट का बचाव

हरभजन सिंह ने कहा कि किसी भी फॉर्मेट में रन बनाना आसान नहीं होता। उन्होंने कहा,
अगर किसी भी फॉर्मेट में रन बनाना इतना आसान होता, तो हर कोई यह कर लेता। आइए बस उनका आनंद लें, जो लोग अच्छा खेल रहे हैं, मैच जीत रहे हैं, रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं।”

उन्होंने विराट कोहली की महानता और उनके योगदान पर भी जोर दिया। हरभजन ने कहा,
विराट, चाहे एक फॉर्मेट खेलें या सभी फॉर्मेट, भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी और बड़े मैच विनर रहे हैं। वे अगली पीढ़ी को प्रेरित करते हैं। मांजरेकर की अपनी सोच है, लेकिन विराट और अन्य खिलाड़ी इस खेल को आगे बढ़ाने में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं।”

 

मांजरेकर ने क्या कहा था

मांजरेकर ने इंस्टाग्राम वीडियो में अपनी राय व्यक्त करते हुए कहा था कि शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के लिए वनडे क्रिकेट आसान लगता है। उन्होंने बताया कि वनडे में ओपनिंग करना और फील्डिंग की पाबंदियों की कम मौजूदगी बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान बनाती है। उनके अनुसार, बल्लेबाजों को वनडे में गेंदबाजों से ज्यादा रन रोकने पर ध्यान देना पड़ता है।

 

हरभजन सिंह का यह बयान विराट कोहली के फॉर्मेट चयन और उनके योगदान को लेकर चर्चा में आया है, और क्रिकेट जगत में इस पर खूब प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

 

Leave a Reply