
टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की ‘अक्षरा’ और ‘नायरा’ का रियल लाइफ बॉन्ड भी खास है। हाल ही में हिना खान और शिवांगी जोशी की मुलाकात ने यह साबित कर दिया। जहां हिना साड़ी में अपना जलवा बिखेर रही थीं, वहीं उनकी ‘बेटी’ बनने वाली शिवांगी हरे लहंगे में अदाओं से सबका दिल जीत गईं।
हिना और शिवांगी का देसी रूप:
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ कई सालों से दर्शकों का पसंदीदा शो रहा है। ‘अक्षरा’ से शुरू हुई कहानी चौथी पीढ़ी की ‘अभिरा’ तक पहुंच चुकी है। इस दौरान कई कलाकार शो छोड़ चुके हैं, लेकिन सालों बाद ‘अक्षरा’ और ‘नायरा’ का मिलन फैंस के लिए बेहद खास रहा। सोशल मीडिया पर दोनों की वीडियो तेजी से वायरल हुई और हर कोई उनके साथ में देखकर खुश हो गया।
शो में मां-बेटी का किरदार निभाने वाली हिना और शिवांगी का बॉन्ड आज भी उतना ही प्यारा है। हिना को शिवांगी आज भी मम्मा कहती हैं। हाल ही में नूपुर सेनन और स्टेबिन बेन के रिसेप्शन में दोनों सज-धजकर पहुंचीं। हिना ने कॉफी ब्राउन साड़ी में ग्लैमरस लुक दिखाया, तो शिवांगी ने हरे लहंगे में अपना देसी अंदाज बिखेरा।
शिवांगी का 2 लाख से महंगा लहंगा:
शिवांगी का लहंगा डिजाइनर आयुषी मनियार का है। वेलवेट फैब्रिक से बना यह माया लहंगा हैवी एम्ब्रॉयडरी और कलरफुल स्टोन वर्क से सजा है। इसकी कीमत 2,11,154 रुपये थी, जो फिलहाल सेल में 1,79,481 रुपये में मिल रहा है। मैचिंग स्लीवलेस चोली, स्वीटहार्ट नेकलाइन और वेलवेट दुपट्टा उनके लुक को पूरा कर रहा था।
हिना की सितारों से सजी साड़ी:
हिना की साड़ी सेक्विन सितारों से सजी थी, जिसका बॉर्डर हैवी वर्क से बनाया गया। ओपन पल्लू और पर्फेक्ट प्लीट्स ने उनके ग्लैमर लुक को और निखारा। ब्लाउज में फुल स्लीव्स और ब्रॉड नेकलाइन ने उनके लुक में बैलेंस क्रिएट किया। मिनिमल ज्वेलरी और डायमंड रिंग के साथ उनके शॉर्ट हेयर का वैवी टच भी स्टाइल में चार-चांद लगा रहा था।
मां–बेटी का बॉन्ड फैंस को खूब भाया:
हिना और शिवांगी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गईं। फैंस ने उन्हें स्टनिंग, ब्यूटीफुल और बेस्ट मां-बेटी जोड़ी बताया। कई लोगों ने कहा कि उनके जाने के बाद शो का आकर्षण कम हो गया, तो कई ने लिखा कि हिना और शिवांगी का बॉन्ड बहुत प्यारा है।
सालों बाद भी दोनों का रियल लाइफ बॉन्ड और देसी ग्लैमर हर किसी को रोमांचित कर रहा है।