Wednesday, January 14

तारा सुतारिया के बिना नुपूर सेनन की रिसेप्शन में पहुंचे वीर पहाड़िया, ब्रेकअप की चर्चा फिर शुरू

मुंबई: कृति सेनन की बहन नुपूर सेनन और सिंगर स्टेबिन बेन की रिसेप्शन पार्टी मंगलवार रात मुंबई में धूमधाम से आयोजित हुई। इस भव्य मौके पर सलमान खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, मौनी रॉय, रकुल प्रीत सिंह, फराह खान और ओरी समेत कई फिल्मी सितारे मौजूद थे।

This slideshow requires JavaScript.

लेकिन पार्टी में सबका ध्यान खींचा वीर पहाड़िया ने। उन्होंने अकेले एंट्री की और तारा सुतारिया के बिना पहुंचने से सोशल मीडिया पर ब्रेकअप की चर्चाओं को हवा मिल गई। वायरल वीडियो में वीर स्टेज पर आते हैं और दुल्हन-दूल्हे को बधाई देते हुए कृति सेनन से भी गले मिलते नजर आते हैं।

यूजर्स ने उनके अकेले आने पर प्रतिक्रिया दी। किसी ने पूछा, तारा कहां है?”, तो किसी ने लिखा, मजबूत बने रहो, तुम बेहतर डिजर्व करते हो।”

वीर और तारा का रिश्ता पिछले कुछ समय से चर्चा में है। दोनों एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट और सोशल मीडिया पर दिखाई दिए थे, लेकिन हाल ही में दोनों की नजदीकियों और ब्रेकअप को लेकर अफवाहें उठती रही हैं।

 

Leave a Reply