Wednesday, January 14

ग्रेटर नोएडा में एकतरफा प्यार में युवती की हत्या पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार, मृतका का मोबाइल बरामद

 

This slideshow requires JavaScript.

 

 

 

ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के ग्रेटर नोएडा में एकतरफा प्यार में नाराज युवक ने युवती की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने घटना को सड़क दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की तत्परता के चलते वह ज्यादा दिन कानून से बच नहीं सका।

 

मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपी

 

थाना बीटा-2, थाना इकोटेक-1 और स्वाट टीम कमिश्नरेट की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया। मुठभेड़ में आरोपी गोली लगने से घायल हुआ और उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने उसके पास से मोटरसाइकिल, मृतका का मोबाइल, तमंचा, खोखा कारतूस और दो जिंदा .315 बोर कारतूस बरामद किए हैं।

 

वारदात का तरीका

 

पुलिस के अनुसार, यह सनसनीखेज वारदात 11-12 जनवरी की रात को हुई। मृतका और आरोपी पहले दोस्त थे। आरोपी युवती से प्रेम करता था और दोस्ती को रिश्ते में बदलना चाहता था। युवती ने साफ इनकार किया, जिससे नाराज होकर आरोपी ने उसे घर के पास बातचीत के बहाने रोककर गला दबा दिया। बाद में उसने घटना को दुर्घटना का रूप देने की कोशिश की।

 

आरोपी की पहचान

 

जांच में पता चला कि आरोपी अंकित कुमार, पुत्र संजय, निवासी ग्राम जैत वैशपुर, थाना सूरजपुर, जनपद गौतमबुद्धनगर है।

 

मुठभेड़ का विवरण

 

पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी ढकिया वाले बाबा गोलचक्कर के पास मौजूद है। घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और आरोपी को स्थानीय स्तर पर ही दबोच लिया।

 

आगे की कार्रवाई

 

पुलिस ने आरोपी को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है और आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड की भी जांच की जा रही है।

 

Leave a Reply