Tuesday, January 13

आईसीसी ने ठुकराई बांग्लादेश की मांग भारत में ही खेलने होंगे टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले, सुरक्षा पर जताया पूरा भरोसा

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) की उस मांग को खारिज कर दिया है, जिसमें भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच किसी अन्य देश में कराने की गुहार लगाई गई थी। आईसीसी की स्वतंत्र सुरक्षा समीक्षा में स्पष्ट कहा गया है कि भारत में बांग्लादेशी टीम के लिए किसी विशेष खतरे की आशंका नहीं है

This slideshow requires JavaScript.

आईसीसी के इस फैसले से बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है। तय कार्यक्रम के अनुसार, बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप के लीग चरण में चार मुकाबले भारत में ही खेलने होंगे

 

सुरक्षा रिपोर्ट में खतरे की पुष्टि नहीं

आईसीसी से जुड़े एक वरिष्ठ सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि परिषद की सुरक्षा जांच रिपोर्ट में ऐसा कोई तथ्य सामने नहीं आया, जिससे यह कहा जा सके कि बांग्लादेश अपने निर्धारित मुकाबले भारत में नहीं खेल सकता।

सूत्र के मुताबिक, पूरे टूर्नामेंट के लिए भारत में सुरक्षा स्तर को कम से मध्यम’ श्रेणी में रखा गया है, जो किसी भी बड़े अंतरराष्ट्रीय खेल आयोजन के लिहाज से सामान्य माना जाता है।

 

बांग्लादेश सरकार के दावों से उलट रिपोर्ट

आईसीसी की यह रिपोर्ट बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरल के उस बयान के विपरीत है, जिसमें उन्होंने दावा किया था कि तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने से खतरा बढ़ सकता है। ढाका में दिए गए उनके इस बयान के बाद ही विवाद गहराया था।

मुस्तफिजुर को आईपीएल से बाहर किए जाने के बाद बीसीबी ने भारत में मैच खेलने को लेकर कड़ा रुख अपनाया था और यहां तक कि मैच स्थल बदलने की चेतावनी भी दी थी।

 

आईसीसी के आधिकारिक जवाब का इंतजार

हालांकि, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि उसे अभी तक आईसीसी की ओर से कोई औपचारिक लिखित जवाब नहीं मिला है। बीसीबी ने दोहराया है कि उसने यह अनुरोध “टीम की सुरक्षा के हित में” किया था और वह अब भी आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।

इसके बावजूद, आईसीसी सूत्रों का मानना है कि मौजूदा कार्यक्रम में किसी भी तरह के बदलाव की संभावना के बराबर है।

 

भारत की सुरक्षा व्यवस्था पर भरोसा

आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि वह बीसीसीआई और स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर बनाई गई सुरक्षा योजनाओं पर पूरा भरोसा करता है। परिषद का कहना है कि भारत पहले भी कई बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों की सुरक्षित और सफल मेजबानी कर चुका है।

आईसीसी ने यह भी दोहराया कि सुरक्षा योजना एक निरंतर प्रक्रिया है और इसमें भाग लेने वाले सभी सदस्य देशों, जिनमें बांग्लादेश भी शामिल है, से लगातार सलाह ली जा रही है।

 

पृष्ठभूमि में आईपीएल विवाद

गौरतलब है कि मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स से हटाए जाने के बाद बांग्लादेश सरकार ने नाराजगी जताते हुए अपने देश में आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगा दी थी, जिससे दोनों देशों के क्रिकेट संबंधों में तनाव की स्थिति बनी।

 

Leave a Reply