
बेंगलुरु: शहर के राममूर्ति नगर, सुब्रमण्य लेआउट में 34 वर्षीय महिला सॉफ्टवेयर इंजीनियर शर्मिला डीके की हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने हत्या के मामले में 18 साल के पड़ोसी युवक कर्नल कुराई को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार, 3 जनवरी की रात युवक स्लाइडिंग खिड़की के रास्ते शर्मिला के घर में घुसा और उससे यौन संबंध बनाने की मांग की। विरोध करने पर उसने महिला का मुंह और नाक दबाकर दम घोंट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद युवक ने सबूत मिटाने के लिए गद्दे पर आग लगाई और मोबाइल फोन चोरी कर वहां से फरार हो गया।
प्रारंभिक जांच में महिला की मौत को आग लगने से दम घुटने का मामला समझा गया था, लेकिन पोस्टमॉर्टम और शरीर पर चोटों के निशान मिलने के बाद हत्या की पुष्टि हुई। पुलिस ने साइंटिफिक साक्ष्यों और आरोपी के कबूलनामे के आधार पर कर्नल कुराई के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
बेंगलुरु पुलिस ने सभी सबूत जुटाने और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है।