Saturday, January 10

नोएडा: मालिक ने बेटे की शादी में नहीं बुलाया तो हुआ आहत, पुलिस के पास जा धमका 60 वर्षीय शख्स

 

This slideshow requires JavaScript.

 

ग्रेटर नोएडा। एक अजीबोगरीब मामला शुक्रवार को दनकौर कोतवाली में सामने आया, जब 60 वर्षीय एक बुजुर्ग शख्स अपने मालिक के बेटे की शादी में नहीं बुलाए जाने से आहत होकर शिकायत करने पुलिस स्टेशन पहुंच गए। यह मामला सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए।

 

30 साल से कर रहा था काम

 

शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह पिछले करीब 30 वर्षों से दनकौर कस्बे में अपने मालिक की दुकान पर काम कर रहा था और मालिक से उसका पारिवारिक जैसा संबंध था। कुछ दिन पहले उसके मालिक के बेटे की शादी हुई थी और इसके बाद एक भव्य रिसेप्शन का आयोजन भी किया गया, लेकिन उसे न तो शादी में बुलाया गया और न ही रिसेप्शन का निमंत्रण मिला। यह बात उसे गहरे दुख में डाल गई और उसने महसूस किया कि उसके साथ अपमान हुआ है। इसी मानसिक पीड़ा के कारण वह न्याय की उम्मीद लेकर पुलिस स्टेशन पहुंच गया और अपनी शिकायत दर्ज कराने की मांग की।

 

पुलिस ने समझा-बुझाकर भेजा घर

 

कोतवाली में पुलिसकर्मियों ने पूरे मामले को ध्यान से सुना और स्पष्ट किया कि यह मामला पुलिस कार्रवाई के दायरे में नहीं आता, क्योंकि इसमें कोई कानूनी अपराध नहीं बनता। पुलिस ने शख्स को समझाया कि यह एक व्यक्तिगत और सामाजिक मामला है, जिसे आपसी बातचीत से सुलझाया जा सकता है। इसके बाद पुलिस ने उन्हें शांत कर घर वापस भेज दिया।

 

Leave a Reply