Thursday, November 13

धर्मेंद्र के हालात देखकर अमिताभ बच्चन भावुक, रातों की नींद उड़ी, लिखा दिल कचोटने वाला पोस्ट

मुंबई: बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन की दोस्ती का हाल ही में एक भावुक पल सामने आया। 89 वर्षीय सुपरस्टार धर्मेंद्र को 10 नवंबर को सांस लेने में तकलीफ के कारण ब्रीच कैंडी अस्पताल, मुंबई में भर्ती करवाया गया था। 12 नवंबर को डिस्चार्ज होने के बाद अमिताभ खुद गाड़ी चलाकर धर्मेंद्र से मिलने उनके घर पहुंचे।

धर्मेंद्र की हालत देखकर अमिताभ बुरी तरह टूट गए। उनके चेहरे पर दुख और मायूसी के भाव स्पष्ट झलक रहे थे। इतने भावुक होने के कारण अमिताभ उस रात कोई ट्वीट नहीं कर पाए।

सोशल मीडिया पर अमिताभ का दिल कचोटने वाला पोस्ट

अगली सुबह, 13 नवंबर को अमिताभ ने सोशल मीडिया पर हरिवंशराय बच्चन की कुछ पंक्तियां साझा कीं:
“वो किसे दोषी ठहराएं, और किसको दुख सुनाएं, जबकि मिट्टी साथ मिट्टी के करे अन्याय।”

फैंस ने इस पोस्ट पर जमकर प्रतिक्रिया दी और अमिताभ को हौसला देने के लिए कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा, “बड़ी गहरी बात कह दी आपने पिताजी के शब्दों में।” वहीं दूसरे ने कहा, “जब इंसानियत ही इंसान से दूर हो जाए तो दोष देना भी बेअसर लगता है।”

ब्लॉग में लिखा हर दिन की मुश्किलें

अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर भी भावुकता से लिखा:
“सुलह करो, और जो है उससे सुलह करे। जब सुलह से कुछ पैदा न हो… हर दिन एक मुश्किल पल… और उससे निपटने और जीवित रहने के लिए जरूरी ताकत चाहिए।”

धर्मेंद्र-अमिताभ की दोस्ती और फिल्मों का इतिहास

धर्मेंद्र और अमिताभ की दोस्ती 1975 में शुरू हुई थी। उस साल दोनों ने ‘शोले’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी सुपरहिट फिल्मों में साथ काम किया। इसके बाद कई और फिल्मों में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। अमिताभ उम्र में धर्मेंद्र से 6 साल छोटे हैं, लेकिन दोनों के बीच की दोस्ती और फिल्मी जोड़ी आज भी बॉलीवुड में यादगार मानी जाती है।

Leave a Reply