Saturday, January 31

कटरीना और विक्की कौशल के बेटे का नाम ‘विहान’, ‘उरी’ फिल्म से जुड़ा खास कनेक्शन

मुंबई, 8 जनवरी 2026: शादी के चार साल पूरे होने के ठीक पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने पहले बेटे के माता-पिता बने। अब कपल ने अपने बेटे का नाम भी सोशल मीडिया पर साझा किया है। उन्होंने अपने लाडले का नाम रखा है विहान कौशल, जो विक्की कौशल की सुपरहिट फिल्म उरी: सर्जिकल स्ट्राइक से प्रेरित माना जा रहा है।

This slideshow requires JavaScript.

विहान नाम का खास कनेक्शन
फिल्म ‘उरी’ में विक्की कौशल ने मेजर विहान सिंह शेरगिल का किरदार निभाया था। इस फिल्म ने उनके करियर में महत्वपूर्ण मोड़ लाया और उन्हें हिंदी सिनेमा में पहचान दिलाई। इस वजह से कपल ने अपने बेटे का नाम ‘विहान’ रखा, जो उनके लिए बेहद खास और शुभ माना जाता है।

कटरीना और विक्की का प्यारा पोस्ट
कटरीना और विक्की ने सोशल मीडिया पर बेटे की फोटो साझा करते हुए लिखा,
हमारी जीवन की पहली किरण, विहान कौशल। प्रार्थनाएं सुनी जाती हैं, जीवन सुंदर है, हमारी दुनिया पल भर में बदल जाती है।
फैन्स ने भी विहान को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दी हैं।

परिवार और सिलेब्रिटीज़ की प्रतिक्रियाएं
कपल के इस पोस्ट पर दादू शाम कौशल ने लिखा, मेरा पोताभगवान का जितना भी शुक्र करूं कम है। मेरा आशीर्वाद और ढेर सारा आशीर्वाद।
सिलेब्रिटीज़ ने भी अपने संदेश साझा किए। ऋतिक रोशन ने लिखा, वेलकम विहान, अमेजिंग न्यूज, बधाई हो और ढेर सारा प्यार।
आलिया भट्ट, परिणीति चोपड़ा, दीया मिर्जा, सोनम कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत जैसी फिल्मी हस्तियों ने भी अपने प्यार और आशीर्वाद भेजे।

शादी का पृष्ठभूमि
कटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सवाई माधोपुर में पंजाबी रीति-रिवाज से शादी की थी। चार साल बाद कपल के घर खुशियों ने दस्तक दी और अब विहान के आगमन से परिवार और भी रोशन हो गया है।

 

Leave a Reply