
शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच टाटा ग्रुप की दिग्गज कंपनी टाइटन के शेयरों ने आज नया इतिहास रच दिया। कंपनी का शेयर करीब 5 प्रतिशत की तेजी के साथ ऑल-टाइम हाई स्तर पर पहुंच गया। इस जोरदार उछाल से दिग्गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला को भारी मुनाफा हुआ है। टाइटन में उनकी 5.32 प्रतिशत हिस्सेदारी है और आज की तेजी से उनके निवेश की वैल्यू में करीब 20,000 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई।
बीएसई पर टाइटन का शेयर 4.8 प्रतिशत की तेजी के साथ 4,309 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के प्रदर्शन को लेकर निवेशकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। दिसंबर तिमाही में टाइटन के कुल उपभोक्ता कारोबार में साल-दर-साल करीब 40 प्रतिशत की मजबूत वृद्धि दर्ज की गई है। इस शानदार ग्रोथ के पीछे त्योहारी सीजन की मजबूत मांग और प्रीमियम प्रोडक्ट्स की बढ़ती लोकप्रियता अहम वजह मानी जा रही है।
कंपनी के अंतरराष्ट्रीय कारोबार में दिसंबर तिमाही के दौरान पिछले साल की तुलना में 79 प्रतिशत की जबरदस्त बढ़ोतरी हुई, जबकि घरेलू बाजार में कारोबार 38 प्रतिशत बढ़ा। इसके साथ ही टाइटन ने अपने रिटेल नेटवर्क का भी विस्तार किया है। दिसंबर तिमाही में कंपनी ने 56 नए स्टोर खोले, जिससे कुल स्टोरों की संख्या बढ़कर 3,433 हो गई है।
आगे कहां तक जा सकता है शेयर?
ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने टाइटन पर अपनी ‘बाय’ रेटिंग बरकरार रखते हुए 4,500 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जो मौजूदा भाव से करीब 10 प्रतिशत अधिक है। ब्रोकरेज का मानना है कि भारत में बढ़ती अमीर और उच्च आय वर्ग की आबादी का टाइटन को बड़ा फायदा मिलेगा। मध्यम अवधि में कंपनी की बिक्री वृद्धि 1.5 से 2 गुना तक रहने की उम्मीद जताई गई है।
जूलरी सेक्टर में टाइटन पहले से ही मजबूत स्थिति में है और छोटे शहरों में स्टोर विस्तार की रणनीति कंपनी की ग्रोथ को और रफ्तार दे सकती है। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक मजबूत फंडामेंटल्स और लगातार बढ़ते कारोबार के चलते टाइटन निवेशकों की पसंद बना हुआ है।
डिस्क्लेमर: यह खबर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध जानकारी और ब्रोकरेज रिपोर्ट्स पर आधारित है। निवेश से पहले विशेषज्ञों की सलाह अवश्य लें।