
नोएडा/ग्रेटर नोएडा: एटीएस प्योस हाइडवेस सोसाइटी में रहने वाले साउथ कोरिया के डक ही युह और मणिपुर की लुनजेएना पमाई के बीच लिव-इन रिलेशनशिप में तनावपूर्ण झगड़ा, एक भयंकर हत्याकांड में बदल गया। पुलिस के मुताबिक, दोनों डेढ़ साल से साथ रह रहे थे।
जानकारी के अनुसार, शनिवार की रात लुनजेएना नहाकर बाहर आई और गलती से प्रेमी का तौलिया इस्तेमाल कर लिया। डक ही युह को यह देखकर गुस्सा आया और उन्होंने युवती पर अपशब्द कहे। नाराज होकर युवती फ्लैट छोड़ने लगी। इस बीच नशे में प्रेमी किचन से सब्जी काटने वाला चाकू लेकर हमला करने गए। संघर्ष के दौरान युवती ने चाकू छीन लिया और प्रेमी के सीने पर वार कर दिया।
घटना के बाद लहूलुहान प्रेमी को युवती ने ही सरकारी एम्बुलेंस में ड्राइवर के साथ जिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर युवती के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया और उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
एसीपी हेमंत उपाध्याय ने बताया कि मामले की जानकारी साउथ कोरिया एंबेसी को दी गई। मृतक के परिजनों ने भारत आने से इनकार कर दिया। शव पोस्टमार्टम के बाद दूतावास की टीम को सौंपा गया।
डक ही युह नोएडा के सेक्टर-142 स्थित एडवंट टावर में साउथ कोरियाई लॉजिस्टिक कंपनी के ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।