Thursday, January 8

हाथी नहीं, साक्षात यमराज! गोइलकेरा में एक ही परिवार के 3 सदस्य कुचले गए, एक बच्ची गंभीर

 

This slideshow requires JavaScript.

चाईबासा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा प्रखंड में एक जंगली दंतैले हाथी ने बीते रात भीषण हमला किया। इस हमले में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है। मृतकों में पिता और उनके दो मासूम बच्चे शामिल हैं।

 

सोमवार रात करीब 10:30 बजे हुए इस हमले में पिता और दो बच्चों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायल बच्ची जिंगीं बाहदां का सिर में चोट आई है, जिसे बेहतर उपचार के लिए डॉक्टरों ने राउरकेला, ओडिशा रेफर किया है।

 

खूंखार दंतैले हाथी का आतंक

 

यह हाथी पिछले कई दिनों से इलाके में आतंक मचा रहा है। अब तक गोईलकेरा प्रखंड में ही 6 और जिले में कुल 13 लोगों की मौत हाथियों के हमले से हो चुकी है।

 

तत्काल मुआवजा और राहत कार्य

 

वन विभाग की टीम ने मृतक परिवार को बीती रात ही 20 हजार रुपये का तत्काल मुआवजा प्रदान किया और आवश्यक कागजी कार्रवाई शुरू कर दी। घायल बच्ची का प्राथमिक उपचार गोईलकेरा में किया गया और उसके बाद उसे राउरकेला रेफर किया गया।

 

Leave a Reply