
जोहान्सबर्ग: अंडर-19 विश्व कप की तैयारियों में जुटी भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला भी जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली। भारत अब इस सीरीज में 2-0 से आगे है।
इस जीत के सबसे बड़े नायक 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी रहे। उन्होंने महज 19 गेंदों में अर्धशतक जड़कर 68 रन बनाए और अपनी आक्रामक पारी से दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दीं। इस पारी में वैभव ने 10 छक्के और 1 चौका लगाकर टीम को शुरुआती गति दी, जिससे भारत ने डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 8 विकेट से जीत दर्ज की। वैभव इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 52 गेंदों में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी बना चुके हैं।
खराब मौसम के कारण मैच में ओवरों की कटौती की गई। साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 245 रन बनाए। भारत के लक्ष्य को DLS मेथड के तहत 27 ओवर में 176 रन कर दिया गया। वैभव के आउट होने के बाद अभिज्ञान कुंदू (48) और वेदांत त्रिवेदी (31) ने मोर्चा संभाला और टीम को 23.2 ओवर में जीत दिलाई।
दक्षिण अफ्रीका की ओर से जेसन रोल्स ने 113 गेंदों में 114 रन की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि भारत के स्पिनर किशन सिंह ने 8.3 ओवर में 4 विकेट लेकर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। आर एस अम्ब्रीश को दो और दीपेश देवेंद्रन, कनिष्क चौहान और खिलन पटेल को एक-एक विकेट मिले।
यह जीत भारतीय अंडर-19 टीम के लिए आत्मविश्वास बढ़ाने वाला संकेत है, खासकर 15 जनवरी से जिम्बाब्वे और नामीबिया में शुरू होने वाले अंडर-19 विश्व कप से पहले। वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा सितारों की यह शानदार फार्म टीम मैनेजमेंट के लिए राहत की बात है।