
गोरखपुर (प्रमोद पाल) – गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 9 पर 1 जनवरी की रात एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने वहां खड़े यात्रियों के होश उड़ा दिए। बाइक पर सवार एक युवक ने ट्रेन से उतरी लड़की को पीछे बिठाया और प्लेटफॉर्म पर फर्राटा भरते हुए तेज गति से निकल गया। यह नजारा देखकर प्लेटफॉर्म पर मौजूद यात्री चौंक गए और कुछ पल के लिए अफरा-तफरी मच गई।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही रेलवे प्रशासन सकते में आ गया। तुरंत ही स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन अब तक युवक का कोई पता नहीं चल सका है। घटना के समय प्लेटफॉर्म पर अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्री मौजूद थे। ट्रेन करीब 4 घंटे लेट थी और प्लेटफॉर्म पर भीड़ लगी हुई थी। इसी बीच युवक ने बड़ी शान से भीड़ को चीरते हुए अपनी बाइक पर लड़की को बैठाया और फर्राटा भर दिया।
यात्री नाराज़गी जाहिर करते हुए कहते हैं कि यह रेलवे प्रबंधन की नाकामी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि युवक की बेखौफ बाइक चलाने की वजह से बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
इस दौरान स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ की पूरी फौज मौजूद थी, लेकिन किसी ने युवक को रोकने की कोशिश नहीं की। घटना का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर साझा किया, जिससे मामला और तेज़ी से वायरल हुआ।
रेलवे प्रशासन ने तुरंत जांच शुरू कर दी है। संबंधित अधिकारियों ने फिलहाल कोई टिप्पणी करने से इंकार किया है, लेकिन उन्होंने कहा कि पड़ताल जारी है और आरोपी को जल्द ही रेलवे एक्ट के तहत गिरफ्तार किया जाएगा।