Tuesday, January 27

इंदौर में दूषित पानी से 14 मौतें: राहुल गांधी का तीखा हमला, बोले- ‘पानी नहीं, जहर बंटा’

 

This slideshow requires JavaScript.

भोपाल, 2 जनवरी 2026: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से 14 लोगों की मौत के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कड़ा हमला किया। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि “इंदौर में पानी नहीं, जहर बंटा” और आरोप लगाया कि प्रशासन ने इस गंभीर समस्या पर आंखें मूंद लीं।

 

राहुल गांधी ने प्रदेश सरकार और बीजेपी नेताओं को घेरते हुए कहा, “जब—जब गरीब मरते हैं, मोदी जी खामोश रहते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि जब लोगों को मदद और सांत्वना की आवश्यकता थी, बीजेपी नेताओं के अहंकारी बयान सामने आए, जबकि सरकार ने घमंड का प्रदर्शन किया और पीड़ितों को राहत देने के बजाय कुछ नहीं किया।

 

कुप्रशासन का केंद्र बन चुका मध्य प्रदेश: राहुल गांधी

 

राहुल गांधी ने इंदौर कांड को लेकर प्रदेश सरकार की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि मध्य प्रदेश अब कुप्रशासन का केंद्र बन चुका है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा, “कहीं खांसी की सिरप से मौतें, कहीं सरकारी अस्पतालों में चूहों के काटने से नवजातों की मौत, और अब सीवर मिला पानी पीने से मौतें।”

 

उन्होंने आगे कहा, “लोगों ने बार-बार गंदे और बदबूदार पानी की शिकायत की, फिर भी प्रशासन ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?” राहुल गांधी ने साफ पानी को जीवन का अधिकार बताते हुए इस मामले में जिम्मेदार अफसरों और नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

 

बीजेपी सरकार पर सवालिया निशान

 

राहुल गांधी ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा, “भागीरथपुरा में हर घर में मातम है और गरीब बेबस हैं। ऐसे में बीजेपी के नेताओं के अहंकारी बयान सामने आ रहे हैं।” उन्होंने यह भी पूछा कि सीवर का पानी पीने के बाद प्रशासन ने सप्लाई क्यों नहीं रोका और समय रहते इस समस्या पर क्यों नहीं ध्यान दिया गया?

 

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि यह कोई “फोकट” सवाल नहीं हैं, बल्कि “जवाबदेही की मांग” है।

 

पीएम मोदी पर सीधा हमला

 

राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर भी हमला करते हुए कहा, “जब-जब गरीब मरते हैं, मोदी जी हमेशा की तरह खामोश रहते हैं।” उन्होंने बीजेपी की “डबल इंजन” सरकार और उसके लापरवाह प्रशासन को पूरी तरह से जिम्मेदार ठहराया है।

 

इस घटनाक्रम ने पूरे राज्य में राजनीतिक हलचल मचा दी है, जहां कांग्रेस और विपक्षी दलों ने बीजेपी सरकार पर आरोप लगाए हैं और पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की है।

Leave a Reply