
जयपुर: राजस्थान के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर और छात्रों की सामान्य ज्ञान क्षमता को बढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने एक नई पहल शुरू की है। अब सभी वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों की प्रार्थना सभाओं में नियमित रूप से समाचार पत्र पढ़ने का आयोजन किया जाएगा।
शिक्षा विभाग के अनुसार इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को देश-दुनिया की घटनाओं, सामाजिक गतिविधियों और समसामयिक विषयों की जानकारी देना है। इसके तहत अब प्रार्थना सभा में प्रतिदिन 10 मिनट का समय समाचार पत्र पढ़ने के लिए निर्धारित किया गया है। इस पहल से छात्रों में नियमित रूप से अखबार पढ़ने की आदत और रुचि विकसित होगी।
अखबार और भाषाओं पर ध्यान
हर उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल में कम से कम दो अखबार उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। हिंदी माध्यम के स्कूलों में दो हिंदी अखबार होंगे, जबकि अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में एक हिंदी और एक अंग्रेजी अखबार पढ़ाया जाएगा। प्रार्थना सभा के दौरान राष्ट्रीय स्तर के हिंदी और अंग्रेजी अखबारों से समाचार पढ़े जाएंगे, जिससे छात्रों को दोनों भाषाओं में समझ विकसित करने का अवसर मिलेगा।
करंट अफेयर और शब्दावली मजबूत
इस पहल के तहत छात्रों को करंट अफेयर और सामान्य ज्ञान की जानकारी बढ़ाने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा प्रार्थना सभा में प्रतिदिन अखबार से पांच नए शब्द चुनकर विद्यार्थियों को सिखाए जाएंगे, जिससे उनकी शब्दावली और भाषा पर पकड़ मजबूत होगी।
‘नो बैग डे’ पर विशेष चर्चा
शिक्षा विभाग ने निर्देश दिए हैं कि ‘नो बैग डे’ के दिन प्रार्थना सभा के दौरान सत्ता, शासन और लोकतांत्रिक व्यवस्था से जुड़े विषयों पर छात्रों के साथ चर्चा भी कराई जाएगी।
राजस्थान सरकार की इस पहल से उम्मीद है कि छात्रों में जागरूकता बढ़ेगी और उनकी भाषा और ज्ञान दोनों में मजबूती आएगी।