
नई दिल्ली: साल 2026 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बेहद अहम रहने वाला है। टीम इंडिया का लक्ष्य अपने पिछले प्रदर्शन से सीख लेकर वैश्विक स्तर पर दबदबा बनाए रखना और घरेलू मैदान पर टी20 विश्व कप का खिताब बचाना है।
साल की शुरुआत 11 जनवरी से न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से होगी, जिसके मैच वडोदरा, राजकोट और इंदौर में खेले जाएंगे। इसके बाद पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी, जो नागपुर, रायपुर, गुवाहाटी, विशाखापत्तनम और तिरुवनंतपुरम में आयोजित की जाएगी।
टी20 वर्ल्ड कप 2026
फरवरी का महीना भारतीय फैंस के लिए रोमांचक साबित होगा, क्योंकि भारत टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। टीम इंडिया 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ अपना अभियान शुरू करेगी, इसके बाद दिल्ली में नामीबिया से मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का सबसे प्रतीक्षित मैच 15 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच नीदरलैंड्स के खिलाफ अहमदाबाद में होगा। विश्व कप का फाइनल 8 मार्च को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित होने की संभावना है।
आईपीएल और विदेशी दौरे
विश्व कप के तुरंत बाद मार्च से मई तक आईपीएल 2026 का आयोजन होगा। जून में ही अफगानिस्तान की टीम भारत दौरे पर आएगी, जिसमें तीन वनडे और एक ऐतिहासिक टेस्ट मैच शामिल है। जुलाई में टीम इंडिया इंग्लैंड दौरे पर रवाना होगी, जहां पांच टी20 और तीन वनडे मैच खेलेंगे। अगस्त में श्रीलंका दौरा होगा, जिसमें दो टेस्ट मैच खेलकर टीम अपनी बेंच स्ट्रेंथ और विदेशी परिस्थितियों में लचीलापन साबित करेगी।
साल का दूसरा भाग और एशियाई खेल
सितंबर से दिसंबर तक भारतीय टीम और भी व्यस्त रहेगी। सितंबर में अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज की मेजबानी होगी। इसी महीने जापान में होने वाले एशियाई खेलों में भी टीम की भागीदारी रहेगी। अक्टूबर-नवंबर में टीम न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाएगी, जहां दो टेस्ट और तीन वनडे मैच होंगे। साल 2026 का अंत दिसंबर में श्रीलंका की मेजबानी के साथ होगा, जिसमें तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शामिल हैं।
कुल मिलाकर, साल 2026 भारतीय टीम के लिए सच्ची ‘अग्निपरीक्षा’ की तरह होगा। लगातार विदेशी दौरों, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों के बीच टीम को फिटनेस, रणनीति और मानसिक मजबूती दिखानी होगी।