
उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। शोहदे की लगातार प्रताड़ना से मानसिक रूप से परेशान एक होनहार छात्रा ने जहर खाकर आत्मघाती कदम उठा लिया। आत्महत्या से पहले छात्रा ने एक वीडियो बनाकर आरोपी युवक को भेजा और अपनी मौत का जिम्मेदार उसे ठहराया। इस दर्दनाक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
यह मामला चरखारी कोतवाली क्षेत्र के गांव चंदौली का है। यहां रामभगत की 21 वर्षीय बेटी प्रिया ने मंगलवार को जहर खा लिया। जहर सेवन करते समय बनाए गए वीडियो में उसने आरोपी युवक को संबोधित करते हुए लिखा— “तुम चाहते थे न कि मैं मर जाऊं, अब तुम्हारे मन का हो जाएगा। तुमने मुझे बहुत परेशान कर रखा था।” इसके बाद उसने वीडियो व्हाट्सएप के माध्यम से युवक को भेज दिया।
अस्पताल ले जाते समय तोड़ा दम
जहर का असर होते ही छात्रा अचेत होकर गिर पड़ी। परिजन आनन-फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालत गंभीर देखते हुए झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में मऊरानीपुर के पास छात्रा ने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
चार साल से करता था प्रताड़ित
मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि पड़ोसी गांव का युवक रामनरेश बीते चार वर्षों से उनकी बेटी को लगातार परेशान कर रहा था। कई बार समझाने और आरोपी के घर उलाहना देने के बावजूद उसकी हरकतें नहीं रुकीं। पिता का कहना है कि बेटी लंबे समय से मानसिक तनाव में थी और आखिरकार इसी प्रताड़ना से टूटकर उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया।
वीडियो बना अहम साक्ष्य
अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के मोबाइल से मिले वीडियो और अन्य डिजिटल साक्ष्यों की गहनता से जांच की जा रही है। परिजनों की तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
गांव में शोक, परिजनों ने मांगी सख्त कार्रवाई
एक होनहार छात्रा की इस असमय और दर्दनाक मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। परिजन आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा, मनचलों पर सख्ती और सामाजिक जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े करती है।