Wednesday, December 31

तारा सुतारिया ने किया बड़ा खुलासा: इन्फ्लुएंसर्स को दी गई ₹6,000, उनके खिलाफ चलाया गया निगेटिव पीआर

 

This slideshow requires JavaScript.

बॉलीवुड एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उनके करियर और निजी जीवन को नुकसान पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को निगेटिव कंटेंट बनाने के लिए 6,000 रुपये दिए गए। उनका यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।

 

हाल ही में तारा और उनके बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया मुंबई में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट में शामिल हुए थे। स्टेज पर तारा ने एपी ढिल्लों के साथ ‘थोड़ी सी दारू’ पर डांस किया और जाते-जाते उन्हें गालों पर चूमा। वीडियो में देखा गया कि वीर यह सब देखकर काफी अपसेट नजर आए।

 

तारा ने इन्फ्लुएंसर्स को लगाई लताड़

तारा ने इन्फ्लुएंसर की पोस्ट को रीशेयर करते हुए लिखा,

“आवाज उठाने और यह बताने के लिए धन्यवाद कि यह सब पैसे लेकर किया गया पीआर है। मेरी इमेज को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया है। यह घिनौना है कि कुछ लोगों ने खास मुद्दों की सूची बनाई और क्रिएटर्स को इसे तुरंत शेयर करने के लिए कहा।”

 

निगेटिव पोस्ट के लिए मिली 6,000 रुपये

इन्फ्लुएंसर ने दावा किया कि तारा के खिलाफ कंटेंट बनाने के लिए उन्हें 6,000 रुपये दिए गए थे। उन्हें सिर्फ 8 प्वॉइंट्स पर आधारित कंटेंट एक घंटे के भीतर पोस्ट करना था। इस लिस्ट में तारा को निशाना बनाते हुए लिखा गया था:

“पैसे के पीछे भागने वाली, वीर के साथ सिर्फ उसके पैसों के लिए, हर लड़के का बुरा सपना…”

 

वीर का सपोर्ट

वीर ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड को सपोर्ट करते हुए लिखा, “हमेशा तुम्हारे साथ हूं।”

 

तारा का संदेश

तारा ने साफ किया कि यह कैप्शन और कमेंट सैकड़ों क्रिएटर्स और हजारों मीम पेजों तक भेजी गई। उन्होंने कहा,

“क्या ये सब मेरी इमेज खराब करने, करियर और रिश्ते को बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है? शर्मनाक और घिनौना। मैं सच को साझा करना बंद नहीं करूंगी।”

 

Leave a Reply