Tuesday, November 11

दिल्ली कार ब्लास्ट: सगे भाई-बहन शाहीन और डॉ. परवेज अंसारी का लखनऊ-सहारनपुर कनेक्शन उजागर, ATS-जम्मू कश्मीर पुलिस की छापेमारी

लखनऊ: दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर हुए भीषण कार ब्लास्ट के बाद जांच एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है। राजधानी लखनऊ में डॉ. परवेज अंसारी के घर मड़ियांव और डॉ. शाहीन के लालबाग कंधारी बाजार स्थित घर में ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने छापेमारी की। जांच में सामने आया है कि दोनों सगे भाई-बहन हैं और उनके पिता का नाम सईद अंसारी है।

मुख्य हाइलाइट्स:

  • डॉ. परवेज अंसारी के घर से सफेद Alto कार, स्प्लेंडर बाइक, लैपटॉप और अन्य इलेक्ट्रॉनिक दस्तावेज बरामद।
  • कार के शीशे पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, गुड़म्बा का गेट पास लगा मिला।
  • पड़ोसियों ने बताया कि डॉ. परवेज अकेले रहते थे और घर पर बहुत कम दिखते थे।

जांच में मिला आतंकी मॉड्यूल का लिंक:

  • फरीदाबाद से पकड़े गए डॉ. मुजम्मिल अहमद और डॉ. शाहीन शाहिद से जुड़े दस्तावेज और हथियार बरामद हुए।
  • डॉ. शाहीन की कार की डिक्की से हथियार मिले।
  • डॉ. परवेज का नाम भी इस नेटवर्क से जुड़ा पाया गया।

दिल्ली धमाके की जानकारी:

  • सोमवार शाम लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी आई-20 कार में धमाका, नौ लोगों की मौत, 19 से अधिक घायल।
  • विस्फोट इतना शक्तिशाली कि आसपास खड़ी छह गाड़ियां क्षतिग्रस्त और 20 वाहन परखच्चे हो गए।
  • प्रारंभिक जांच में रासायनिक अवशेषों में वही विस्फोटक पाया गया, जो फरीदाबाद से बरामद RDX से मेल खाता है।

सहारनपुर कनेक्शन:

  • इस आतंकी नेटवर्क का सिरा सहारनपुर निवासी डॉ. आदिल अहमद से जुड़ा।
  • डॉ. आदिल की निशानदेही पर डॉ. मुजम्मिल को गिरफ्तार किया गया था।
  • जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी हैं कि क्या आदिल, मुजम्मिल और परवेज के बीच संगठित नेटवर्क सक्रिय था।

डॉ. शाहीन की भूमिका:

  • दावा किया जा रहा है कि डॉ. शाहीन जैश-ए-मोहम्मद की महिला विंग की हेड हैं।
  • वह पहले कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर थीं।
  • वर्ष 2013 में कॉलेज से गायब, 2015 में तलाक, और 2021 में संस्थान से बर्खास्त।
  • फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से जुड़ी हुई थीं।

जांच का रुख:

  • ATS और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बरामद दस्तावेजों और डिजिटल साक्ष्यों की जांच शुरू कर दी है।
  • डॉ. परवेज अभी फरार हैं और उनकी तलाश जारी है।

Leave a Reply