Tuesday, November 11

दिल्ली ब्लास्ट: पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर, ताजा जानकारी के लिए करें संपर्क

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली 2011 के बाद एक बार फिर धमाके से दहल गई। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। हादसे के तुरंत बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों से एलएनजेपी अस्पताल में मुलाकात की। उन्होंने आईबी चीफ से बातचीत कर पूरे मामले की जानकारी ली और एनआईए की टीम को जांच के लिए मौके पर भेजने का निर्देश दिया।

दिल्ली पुलिस ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दिल्ली पुलिस ने ब्लास्ट से जुड़े जरूरी अपडेट्स के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। नागरिक इन नंबरों पर कॉल कर ताजा जानकारी और सहायता प्राप्त कर सकते हैं:

  • दिल्ली पुलिस नियंत्रण कक्ष: 011-22910010, 011-22910011
  • एलएनजेपी अस्पताल: 011-23233400
  • इमरजेंसी नंबर: 011-23239249
  • एम्स ट्रॉमा सेंटर: 011-26594405

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज

जांच के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि सफेद रंग की आई-20 कार दोपहर 3:19 बजे लाल किला पार्किंग में खड़ी हुई थी। यह करीब तीन घंटे तक पार्किंग में रही और शाम 6:48 बजे पार्किंग से बाहर निकली। उसी समय इलाके में भारी भीड़ थी।

सूत्रों के अनुसार, कार पुलवामा के अतीक की आईडी पर उमर मोहम्मद ने ली थी। पार्किंग में अकेली खड़ी कार को देखकर फिदायीन हमले की आशंका जताई जा रही है।

लाल किला तक कार कैसे पहुंची

पुलिस ने 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। जांच दल यह पता लगा रहा है कि संदिग्ध वाहन कहाँ से आया, लाल किला पार्किंग तक कैसे पहुंचा और बाद में स्मारक के सामने ट्रैफिक सिग्नल की ओर कैसे गया। इसके अलावा पार्किंग और आसपास के टोल प्लाजा व सड़क मार्ग की भी जांच की जा रही है।

एफआईआर और सुरक्षा के उपाय

इस मामले में यूएपीए की धाराओं 16 और 18, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सुरक्षा कारणों से लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 1 और 4 को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया।

दिल्ली पुलिस का कहना है कि विस्फोट से पहले की घटनाओं और संदिग्धों की गतिविधियों की पूरी पड़ताल की जा रही है।

Leave a Reply