
दौसा।
राजस्थान के दौसा जिले में विकास रथ यात्रा के दौरान भाजपा विधायक भागचंद टांकड़ा की नाराजगी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज कर दी है। बसवा क्षेत्र के सबडावली गांव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एक व्यक्ति द्वारा विधायक का हाथ पकड़ने की कोशिश किए जाने से वे आक्रोशित हो गए और मंच से ही उन्होंने इस व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई।
घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद बसवा थाना पुलिस ने संबंधित व्यक्ति को शांतिभंग की धारा में गिरफ्तार कर लिया।
संबोधन के दौरान फूटा विधायक का गुस्सा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही विधायक भागचंद टांकड़ा मंच पर संबोधन के लिए खड़े हुए, वे पहले से ही नाराज दिखाई दिए। उन्होंने पूरे घटनाक्रम का जिक्र करते हुए तीखे शब्दों में अपनी बात रखी।
विधायक ने कहा,
“अगर कोई यह समझता है कि संख्या या जाति के आधार पर मुझ पर दबाव डाला जा सकता है, तो वह गलतफहमी दूर कर ले। मुझे भागचंद टांकड़ा कहते हैं। किसी को कोई भ्रम हो तो चश्मा उतार ले या बदल ले। मैं किसी से दबने वाला नहीं हूं। हाथ पकड़कर काम कराने का तरीका ठीक नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा कि लोकतंत्र में काम बताने का तरीका होता है।
“एक नहीं, पांच काम बताइए। जायज होंगे तो जरूर होंगे, लेकिन इस तरह का व्यवहार स्वीकार्य नहीं है। स्वाभिमान मेरा भी है।”
कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
विधायक टांकड़ा ने मंच से यह भी स्पष्ट किया कि इस तरह के आचरण पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत गठन से जुड़े विवाद में उन्होंने दोनों पक्षों को बैठाकर सहमति बनाने का प्रयास किया था।
“मेरा काम लोगों में लड़ाई कराना नहीं, बल्कि समाधान निकालना है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई मर्यादा तोड़े।”
सोशल मीडिया पर वायरल, सियासी हलकों में बहस
बांदीकुई विधायक की नाराजगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। समर्थक जहां इसे स्वाभिमान और सख्त नेतृत्व से जोड़कर देख रहे हैं, वहीं विपक्ष इसे जनता के प्रति असहिष्णुता करार दे रहा है। वीडियो के बाद से ही इस मामले को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई हैं।