
बॉलीवुड: अनुराग सिंह निर्देशित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ अगले साल 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस सीक्वल में 1997 की हिट फिल्म ‘बॉर्डर’ के तीन मशहूर किरदारों की वापसी होने जा रही है – अक्षय खन्ना, सुनील शेट्टी और सुदेश बेरी।
पहली फिल्म में अक्षय खन्ना सेकेंड लेफ्टिनेंट धर्मवीर सिंह भाखरी, सुनील शेट्टी असिस्टेंट कमांडेंट भैरो सिंग राठौर और सुदेश बेरी नायाब सूबेदार मथुरा दास के किरदार में नजर आए थे। पहली फिल्म में तीनों ही शहीद हुए थे, लेकिन अब ‘बॉर्डर 2’ में इनकी स्पेशल अपीयरेंस दर्शकों के लिए एक बड़ा आकर्षण होगी।
फिल्म में लीड रोल में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी हैं। कहानी 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है और मेकर्स ने बताया कि मूल फिल्म के किरदारों को शामिल करने से कहानी पर और भी गहरा प्रभाव पड़ेगा। सुनील और अहान के साथ दिखने का यह खास पल दर्शकों को भावनात्मक रूप से जोड़ देगा।
सूत्रों के अनुसार, तीनों एक्टर्स के सीन को उनके मूल लुक के साथ मेल खाने और कम उम्र दिखाने के लिए स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल किया जाएगा। शूटिंग नवंबर में मुंबई में पूरी हुई।
पहली फिल्म की यादों को ताज़ा करने और दर्शकों को नया अनुभव देने के लिए ‘बॉर्डर 2’ तैयार है, और इसे अगले साल जनवरी में बड़े परदे पर देखा जाएगा।