Saturday, December 20

नवादा में ट्रेन की चपेट में महिला, भीषण हादसे का VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल

नवादा: बिहार के नवादा जिले से एक रूह कंपा देने वाली खबर सामने आई है। तिलैया स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर चल रही एक महिला को पीछे से आ रही ट्रेन ने रौंद दिया। इस दर्दनाक हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी

This slideshow requires JavaScript.

हादसे की स्थिति
मृतका की पहचान नवादा जिले के नरहट प्रखंड के बड़ी पाली गांव निवासी रामस्वरूप यादव की पत्नी शकुंती देवी के रूप में हुई है। यह हादसा 18 दिसंबर का है। बताया जा रहा है कि भीषण ठंड और कोहरे के कारण महिला को पीछे से आ रही गया-किऊल पैसेंजर ट्रेन की आवाज सुनाई नहीं दी। ट्रेन का ड्राइवर लगातार हॉर्न बजाता रहा, लेकिन महिला ट्रैक से नहीं हट सकी और ट्रेन उसे रौंदती हुई निकल गई।

वीडियो ने बढ़ाई भयावहता
हादसे का सबसे विचलित करने वाला पहलू इसका वीडियो है। बताया जा रहा है कि दूसरी पटरी से गुजर रही किसी ट्रेन में सवार यात्री या सोशल मीडिया के लिए रील बना रहे किसी युवक के मोबाइल में यह हादसा कैद हो गया। वीडियो 20 दिसंबर को वायरल हुआ, जिसके बाद ग्रामीण और परिजन हादसे की भयावहता को समझ सके।

गांव में मातम और चर्चा
बड़ी पाली गांव के मुखिया धनंजय कुमार ने बताया कि हादसे की जानकारी गांव वालों को पहले ही मिल गई थी, लेकिन वीडियो सामने आने के बाद सबके होश उड़ गए। यह वीडियो अब गांव के हर व्यक्ति के मोबाइल में है और पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave a Reply