Saturday, December 20

कोडीन कफ सिरप कांड: अखिलेश यादव का वार, बोले- दोषी सपा से भी हों तो चले बुलडोजर

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कोडीन कफ सीरप कांड को लेकर योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। शनिवार को उन्होंने इसे केवल राज्य स्तरीय अपराध नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट से जुड़ा गंभीर मामला बताया। उनका आरोप है कि सरकार सच्चाई छुपाकर विपक्ष को बदनाम करने में लगी है।

This slideshow requires JavaScript.

आरोप-प्रत्यारोप और सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने कहा, “सरकार तस्वीरें दिखाकर सपा को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। लगता है उनके कैमरों पर धूल जम गई है, इसलिए सच्चाई साफ नजर नहीं आ रही।” उन्होंने बर्खास्त सिपाही का जिक्र करते हुए कहा कि यह वही व्यक्ति है, जिस पर वर्ष 2006 में सोना लूटने का गंभीर आरोप लगा था।

उन्होंने आरोप लगाया कि पैसों के लालच में बच्चों की जान से खिलवाड़ किया गया, लेकिन सरकार ने आंखें मूंदे रखीं।

दोषियों पर बुलडोजर चलाने की चेतावनी

सपा प्रमुख ने स्पष्ट किया कि इस कांड में शामिल सभी माफियाओं, कंपनियों और अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने कहा, “अगर जांच में समाजवादी पार्टी से जुड़ा कोई भी व्यक्ति दोषी पाया जाता है, तो उस पर भी बुलडोजर चलेगा।”

साथ ही उन्होंने मांग की कि चूंकि इस नेटवर्क को प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा बताया जा रहा है, इसलिए पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच कराई जाए।

बड़े नेटवर्क और कंपनियों की संलिप्तता

अखिलेश यादव ने दावा किया कि यह मामला केवल 100-200 करोड़ रुपये तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें करीब 700 कंपनियों की संलिप्तता और हजारों करोड़ रुपये के अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क की बात सामने आ रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिकारियों के आपसी टकराव और नेक्सस के चलते ही कुछ सच्चाईयां धीरे-धीरे बाहर आ रही हैं।

सपा प्रमुख ने कहा, “पूरी सरकार असली दोषियों को बचाने में लगी हुई है, जबकि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। लोकतंत्र के लिए यह बेहद खतरनाक स्थिति है।”

Leave a Reply