Saturday, December 20

पाकिस्तान में पानी की गंभीर किल्लत: चिनाब और झेलम नदी में बहाव घटने से शहबाज सरकार तिलमिला उठी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पानी की कमी ने स्थिति को चिंताजनक बना दिया है। पाकिस्तान ने भारत पर बगलिहार बांध में पानी रोकने का आरोप लगाया है, जिससे चिनाब और झेलम नदी में बहाव घट गया। अधिकारियों ने कहा कि इस वजह से सिंचाई प्रभावित हुई है और पंजाब में गेहूं सहित अन्य फसलों को नुकसान का खतरा बढ़ गया है।

This slideshow requires JavaScript.

पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने बताया कि 8 दिसंबर को सैटेलाइट इमेजरी में बगलिहार जलाशय के सतह क्षेत्र में कमी देखी गई, जो 13 दिसंबर तक और बढ़ गई। मंत्रालय का दावा है कि भारत ने जलाशय को खाली किया और फिर से भरा, जिससे नदी का प्राकृतिक बहाव अस्थिर हुआ।

सिंधु जल पर पाकिस्तान कमिश्नर सैयद मेहर अली शाह ने कहा कि झेलम नदी में भी पानी का बहाव अचानक कम हुआ है। भारत के ऊपरी हिस्से से मंगला बांध तक पानी की रुकावट के कारण पाकिस्तान में करीब 150 लाख एकड़ कृषि भूमि को पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि चिनाब नदी के बहाव में अस्थिरता को लेकर भारत को पत्र भेजा गया है। मेहर अली शाह ने कहा कि भारत द्वारा पानी रोके जाने पर पाकिस्तान अपनी आवाज बुलंद करेगा और इस पर कानूनी तथा कूटनीतिक कदम उठाएगा।

विशेषज्ञों का कहना है कि पाकिस्तान में कृषि संकट और सिंचाई में परेशानी बढ़ने से क्षेत्रीय जल सुरक्षा और राजनीतिक तनाव और गंभीर हो सकता है।

Leave a Reply