
पटना: चर्चित यूट्यूबर और जनसुराज नेता मनीष कश्यप एक बार फिर अपने पुराने तेवर में लौट आए हैं। पटना के IGIMS अस्पताल में ब्लड बैंक में कथित धांधली को लेकर मनीष कश्यप ने हंगामा काटा और कहा कि वे शुरू से लेकर आखिरी तक जन्मकुंडली खंगालेंगे।
मनीष कश्यप ने कहा, “सेंट्रल टीम को फीडबैक दे रहे हैं कि ब्लड बैंक में धांधली हो रही है। ब्लड सही समय पर नहीं दिया जा रहा है। अब इन लोगों को बताऊंगा।” वीडियो में मनीष पीली स्वेट शर्ट में दो लोगों से बातचीत करते दिख रहे हैं। एक सदस्य उन्हें आश्वासन देता है कि फीडबैक टीम तक पहुंच जाएगा।
मनीष ने अपने एक्स अकाउंट पर वीडियो शेयर किया, जिसमें IGIMS अस्पताल से जुड़ी कई खबरों की क्लिपिंग भी शामिल है। वीडियो में बताया गया कि निदेशक डॉ. बिंदे के पुत्र पर सीबीआई ने FIR दर्ज की थी, जबकि दो डॉक्टरों के खिलाफ फर्जीवाड़े की प्राथमिकी भी सामने आई थी।
यूट्यूबर मनीष कश्यप इससे पहले भी अस्पतालों और इंजीनियरिंग/मेडिकल खामियों की पोल खोल चुके हैं। उन्होंने जेल की हवा भी चख ली है, लेकिन उनके फॉलोअर्स की संख्या अभी भी कम नहीं हुई है।
नेटिजन्स की प्रतिक्रिया:
सोशल मीडिया पर मनीष के इस तेवर को लोग सराह रहे हैं। कई यूजर्स ने उन्हें पुराने अंदाज में लौटकर सच को उजागर करने की सलाह दी है। एक यूजर ने लिखा, “भाई, पुराने अंदाज में फिर से आ जाओ और सिर्फ सच का दामन पकड़ कर माइक हाथ में ले।”
ध्यान रहे कि मनीष कश्यप ने पहले बीजेपी जॉइन किया था और सोनू सूद व मनोज तिवारी जैसे नेताओं के साथ तस्वीरें वायरल हुई थीं। बिहार पुलिस और तमिलनाडु पुलिस के साथ उनके विवादों के बाद उन्होंने जन सुराज पार्टी जॉइन की और चुनाव लड़ा। अब वे फिर से जन समस्याओं को उजागर करते हुए वीडियो बनाकर चर्चा में हैं।