
फेमस कॉमेडियन और शो ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ की होस्ट भारती सिंह दूसरी बार मां बन गई हैं। उन्होंने 19 दिसंबर 2025 की सुबह बेटे को जन्म दिया। यह खबर सुनते ही सेट पर मौजूद सभी कलाकार खुशी से झूम उठे।
सेट पर जश्न और मिठाई का वितरण
खुशखबरी सुनते ही कृष्णा अभिषेक, अली गोनी, विवियन डिसेना समेत सभी कलाकारों ने मिठाई बांटी और खुशियों का जश्न मनाया। कृष्णा अभिषेक ने बताया कि उन्होंने भारती से वीडियो कॉल पर बात की और मां-बच्चे की सेहत बिल्कुल ठीक है।
फैंस और कलाकारों की प्रतिक्रियाएं
तेजस्वी प्रकाश, ईशा मालवीय, ईशा सिंह, जन्नत जुबैर और देबीना बनर्जी ने भी खुशी जताते हुए कहा कि अब वे मौसी बन गई हैं। वहीं, अली गोनी, कृष्णा अभिषेक और विवियन डिसेना ने कहा कि अब वे मामा बन गए हैं।
अचूक हैरानी
सेट पर मौजूद कलाकारों को पहले इस खबर की भनक तक नहीं थी। जब उन्हें बताया गया कि भारती के घर बेटे की किलकारी गूंजी है, तो सभी हैरान रह गए।
इस तरह ‘लाफ्टर शेफ्स 3’ का सेट भारती की खुशी के साथ झूम उठा और टीम ने मिलकर इस खास मौके को सेलिब्रेट किया।